वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना भारत का स्क्वॉड, सैमसन सहित कई दिग्गज को किया बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना भारत का स्क्वॉड, सैमसन सहित कई दिग्गज को किया बाहर

वसीम जाफर ने युजवेंद्र चहल को किया वर्ल्ड कप टीम से बाहर।

wasim jafferभारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन किया है। 45 वर्षीय जाफर ने एशिया कप टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए और प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया। हालांकि इसी बीच उन्होंने तिलक वर्मा पर अपना भरोसा बनाए रखा। आपको बता दें कि, वर्मा ने अभी तक 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है।

वहीं चोटिल केएल राहुल को अपनी टीम में रखते हुए उन्होंने कहा कि वो समय पर ठीक हो जाएंगे और टीम में वापसी करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने युजवेंद्र चहल को नहीं चुना, जिनके एशिया कप टीम से बाहर होने को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हुई थी। उन्होंने मेगा टूर्नामेंट के लिए रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को स्पिन गेंदबाज के रूप में चुना।

भारत ने एशिया कप के लिए एक भी ऑफ स्पिनर को टीम में शामिल नहीं किया है और इसको लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर ने टीम में सूर्यकुमार यादव को भी नहीं रखा है। मौजूदा नंबर एक टी-20 बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं और इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। वह एशिया कप टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अय्यर अब पूरी तरह से फिट हैं, ऐसे में उन्हें टीम में मौका मिलने का चांस बेहद कम है।

वनडे वर्ल्ड कप में ईशान किशन को मिल सकता है मौका

टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या थिंक टैंक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को मौका देता हैं या नहीं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में लगातार चार अर्धशतक लगाए, लेकिन उनको मौका मिलेगा या नहीं इसको लेकर अभी भी काफी सवाल है।

जब गेंदबाजी की बात आती है, तो भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर में से एक को प्लेइंग XI में मौका मिलेगा। प्लेइंग XI में शार्दुल के होने से टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाजी का विकल्प मिलता है और इसलिए, टीम प्रबंधन उन्हें लगातार प्लेइंग XI में मौका देता है।

यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर के नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाने से बेहद खुश हैं SRH!

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए