ऐश्वर्या राय का अपमान करने के बाद अब्दुल रज्जाक ने कहा -"मेरी जुबान फिसल गई.." - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐश्वर्या राय का अपमान करने के बाद अब्दुल रज्जाक ने कहा -“मेरी जुबान फिसल गई..”

अब्दुल रज्जाक ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

Abdul Razzaq and Aishwarya Rai. (Image Source: X)
Abdul Razzaq and Aishwarya Rai. (Image Source: X)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेइज्जती करने के बाद पूरी दुनिया के सामने माफी मांगी है। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इस समय अपने विवादित बयान के कारण जमकर सुर्खियों में हैं।

दरअसल, अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारत में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भूमिका की आलोचना कर रहे थे, और इसी दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर शर्मनाक बयान दे दिया।

Abdul Razzaq ने Aishwarya Rai से माफी मांगी

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा था कि “अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। इसलिए आपको सबसे पहले अपनी नियत ठीक करनी होगी।” इस विवादीय बयान के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर कि जमकर आलोचना की गई, जिसमें शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी शामिल है।

यहां पढ़िए: IND vs NZ: अनुष्का की दुआओं का कुछ ऐसा है असर… पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए किंग Virat Kohli

पूरे सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक बयान के वायरल होने और लोगों से खूब खरी-खोटी सुनने के बाद अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से माफी मांगी। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि वह अपने इस बेहूदा बयान के लिए बहुत शर्मिंदा हैं और माफी मांगते हैं। रज्जाक ने यह भी कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

“मैंने गलती से ऐश्वर्या राय जी का नाम ले लिया”

अब्दुल रज्जाक ने X पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा: “मैं अब्दुल रज्जाक हूं…कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हम क्रिकेट कोचिंग और इरादों पर चर्चा कर रहे थे। मेरी जुबान फिसल गई और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय जी का नाम ले लिया। मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मुझे कोई और उदाहरण देना था, लेकिन गलती से उसका नाम निकल गया।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए