अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद काफी गुस्से में दिखे Babar Azam, देखें वायरल वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद काफी गुस्से में दिखे Babar Azam, देखें वायरल वीडियो 

पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया था। 

Afghanistan vs Pakistan, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)
Afghanistan vs Pakistan, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए कल 24 अगस्त का दिन काफी ज्यादा शानदार रहा। बता दें कि पाकिस्तान ने कल अफगानिस्तान को दूसरे वनडे मैच में रोमांचक तरीके से 1 विकेट से हराकर, तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर में नसीम शाह ने दो बाउंड्री लगाकर मैच खत्म किया।

साथ ही इस रोमांचक मैच के अलावा दोनों टीमों के बीच टकराव भी देखने को मिला। बता दें कि पाकिस्तान की पारी में आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अफगान गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शादाब खान को नाॅन स्ट्राइक एंड पर रनआउट कर मैच का माहौल और गर्म कर दिया। हालांकि, नसीम शाह की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पाक टीम ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।

दूसरी ओर, इस मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम काफी गुस्से में नजर आते हैं। साथ ही जब वह हैंड शेक के लिए मैदान पर जाते हैं तो वह अफगान टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी को कुछ कहते हुए भी नजर आते हैं।

देखें बाबर आजम का ये वायरल वीडियो

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, दूसरे वनडे मैच का हाल:

बता दें कि मैच में अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की 227 रनों की रिकाॅर्ड पार्टनरशिप के दम पर अफगान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए।

तो वहीं अफगान टीम से मिले इस टारगेट को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रोमांचक तरीके से 49.5 ओवर 9 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। साथ ही इस मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें- Sanjay Manjrekar ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए