जब बेन स्टोक्स के बल्ले ने कराची टेस्ट में लगाई लंबी छलांग तो ट्विटर पर आई मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब बेन स्टोक्स के बल्ले ने कराची टेस्ट में लगाई लंबी छलांग तो ट्विटर पर आई मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट आठ विकेट से जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की।

Ben Stokes (Image Source: Getty Images)
Ben Stokes (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान संभवतः इस साल की सबसे मजेदार घटना देखने को मिली, और इसका श्रेय बेन स्टोक्स को जाता है।

दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के हाथ से गलती से बल्ला फिसल गया, जो स्क्वायर लेग के पास तैनात अंपायर के करीब जा गिरा, जिसे देखकर सबकी हंसी फुट पड़ी। यह घटना कराची टेस्ट के तीसरे दिन की है, जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम चौथी पारी में जीत के लिए 167 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के खिलाफ कड़ा प्रहार कर रही थी ताकि मैच जल्द से जल्द समाप्त किया जा सकें।

जब बेन स्टोक्स के हाथ से फिसला बल्ला

इस बीच, इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने पूर्व-कप्तान जो रूट को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने भेजने के बजाय खुद बल्लेबाजी करने पहुंच गए, क्योंकि उन्हें मैच समाप्त करने की जल्दी थी। लेकिन दुर्भाग्य से स्टार ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर मजाक के पात्र बन गए, क्योंकि इंग्लैंड की दूसरी पारी के 15 वें ओवर में पाकिस्तान के बाएं-हाथ के स्पिनर नौमान अली का सामना करते हुए उनका बल्ला उनके हाथ से फिसल गया।

हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान की किस्मत अच्छी रही कि बल्ला फील्डर के पास नहीं गया, बल्कि काफी दूर तक निकल गया। दरअसल, बल्ला लगभग स्क्वायर लेग अंपायर के पास पहुंच गया, और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर विभिन्न प्रकार की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

यहां देखिए वो मजेदार वीडियो –

आपको बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कराची में तीसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 के अंतर से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब किसी टीम ने पाकिस्तान को उनकी सरजमीं पर 3-0 से मात दी है। इंग्लैंड ने इस ऐतिहासिक दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले मैच से ही पाकिस्तान पर हावी रहे। यह बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के टीम की कमान संभालने के बाद से इंग्लैंड की 10 मैचों में 9वीं टेस्ट जीत थी।

यहां देखिए बेन स्टोक्स के असफल स्लॉग प्रयास पर कुछ ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp