सिराज ने लहराती हुई गेंद से ट्रेविस हेड को किया क्लीन बोल्ड, तो कोहली और गावस्कर हुए रोमांचित; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिराज ने लहराती हुई गेंद से ट्रेविस हेड को किया क्लीन बोल्ड, तो कोहली और गावस्कर हुए रोमांचित; देखिए वीडियो

मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई।

Sunil Gavaskar, Mohammed Siraj and Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Sunil Gavaskar, Mohammed Siraj and Virat Kohli (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने है, जहां स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें, मोहम्मद शमी (3/17), सिराज (3/19) और रविंद्र जडेजा (2/46) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 36 ओवरों के अंदर 188 रनों पर रोकने में कामयाब रही।

इस बीच, मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई और जमकर सुर्खियां बटोरी। दरअसल, सिराज ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को दूसरे ओवर में आउट किया, हर कोई उनका दोबारा फैन बन गया। सिराज ने दूसरे ओवर की शुरुआत 130 की स्पीड से की, लेकिन अंत में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई डिलीवरी के साथ हेड का विकेट लेकर ओवर समाप्त किया।

मोहम्मद सिराज ने कोहली और गावस्कर को किया रोमांचित

ट्रैविस हेड ने सिराज के ओवर की चौथी गेंद को कवर्स के माध्यम से बाउंड्री के लिए हिट किया, जिसने भारतीय गेंदबाज को चुनौती दी। फिर क्या था, सिराज ने अपनी गति बढ़ाई और हेड अगली गेंद पर चूक गए, जबकि आखिरी गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर स्टंप पर जाकर लगी, और वह 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद सिराज और विराट कोहली का जश्न देखते ही बन रहा था।

जैसे ही स्टंप्स की बेल्स बिखरी, भारतीय गेंदबाज ने फ्लाइंग जट की तरह हवा में उछलते हुए ट्रैविस हेड के विकेट का जश्न मनाया, वहीं विराट कोहली पूरी तरह से पंप हो गए थे और उनके मुंह से ‘SIUUU’ निकला और इस दौरान वह काफी आक्रामक नजर आए। वहीं दूसरी ओर, सिराज ने दूसरे ओवर की अंतिम डिलीवरी पर जिस तरह से गति बढ़ाकर हेड को फंसाया, उससे सुनील गावस्कर भी बहुत रोमांचित थे।

यहां देखिए वो वीडियो

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सुनील गावस्कर ने कहा: “अगर आप देखेंगे कि आखिर क्या हुआ, तो जिस गेंद पर ट्रैविस हेड ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ बाउंड्री लगाई थी, वह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी। लेकिन सिराज ने इससे निराश होने के बजाय, अगली दो गेंदें 140 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास की डाली। उसने अपनी गति बढ़ाई और फिर से वही हुआ है। गति में थोड़ी वृद्धि, थोड़ी लेट अंदर की ओर गति और सिराज को अपना विकेट मिल गया।

अगर उनकी गति पर एक नजर डालें, तो रीप्ले में पहली चार गेंदें 120, 137, 134 और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थीं। दूसरा धीमा था, 130 के नीचे; अगला थोड़ा तेज था, जो लगभग उस चौके से चार्ज किया गया था और फिर जब हेड नीचे गए, तो सिराज ने अपनी दिशा नहीं खोई। यह लंबाई में थोड़ा छोटा था और बाकी का काम सिराज ने कर दिया। ये उस ओवर की सबसे तेज गेंद थी।”

close whatsapp