न्यूयॉर्क में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी टूर के लॉन्च के मौके पर क्रिस गेल ने कर दिया भारतीय फैन को नाराज - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूयॉर्क में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी टूर के लॉन्च के मौके पर क्रिस गेल ने कर दिया भारतीय फैन को नाराज

क्रिस गेल के वेस्टइंडीज को चुनने से उस महिला फैन का मूड खराब हो गया था!

Chris Gayle and T20 World Cup 2024. (Image Source: ICC X)
Chris Gayle and T20 World Cup 2024. (Image Source: ICC X)

ICC Men’s T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 आज से ठीक 70 दिनों बाद कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में शुरू होने वाला है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले से ही मार्केटिंग अभियान और प्रोमो के माध्यम से फैंस के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर चर्चा और प्रचार शुरू कर दिया है।

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी टूर की शुरुआत 18 मार्च को न्यूयॉर्क में शुरू हुआ। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान ने टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के टॉप पर ले गए, और इस दौरान प्रशंसकों को ट्रॉफी को देखने और सेल्फी खींचने का मौका दिया गया। इस दौरे के दौरान एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में मौजूद फैंस में उत्साह साफ नजर आ रहा था और क्रिस गेल ने भी फैंस के साथ काफी मौज-मस्ती की।

ICC Men’s T20 World Cup 2024 टूर का हुआ आगाज

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी टूर के दौरान एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में उपस्थित फैंस में से एक, एक भारतीय महिला, यूनिवर्सल बॉस के साथ सेल्फी ली और गेल से ट्रॉफी के लिए 20 में से एक पसंदीदा टीम के बारे में पूछा। जिस पर क्रिस गेल ने कहा वेस्टइंडीज 1 जून से शुरू होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतेगा, जिस पर वो महिला फैन चौंक गई और हैरानी से कहा नहीं, नहीं ऐसा मत कहिए, जिस पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ने कहा भारत दूसरे नंबर पर हैं।

दरअसल, गेल के वेस्टइंडीज को चुनने से उस महिला फैन का मूड खराब हो गया था और बात बनाने के लिए, उन्होंने तुरंत भारत को उपविजेता के रूप में चुना। इस दौरान उन्होंने वहां ट्रॉफी के साथ खूब मस्ती की और अब आईसीसी द्वारा शेयर किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखिए ICC द्वारा शेयर किया गया वीडियो –

आपको बता दें, आगामी मेगा इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां टीमों को पांच के चार समूहों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक समूह से दो को सुपर 8 में आगे बढ़ने वाली है। सुपर आठ में, टीमों को चार के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

close whatsapp