धरती से 120,000 फीट ऊपर अंतरिक्ष से सीधे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची World Cup ट्रॉफी; आप भी देखिए इस भव्य लॉन्च का वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

धरती से 120,000 फीट ऊपर अंतरिक्ष से सीधे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची World Cup ट्रॉफी; आप भी देखिए इस भव्य लॉन्च का वीडियो

वर्ल्ड कप ट्रॉफी मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी।

World Cup Trophy. (Image Source: ICC)
World Cup Trophy. (Image Source: ICC)

ICC Men’s Cricket World Cup ट्रॉफी टूर 2023 को बेहद की भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया है, जिसका शायद ही किसी को अंदाजा होगा। दरअसल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी को 27 जून को पृथ्वी से 120,000 फीट ऊपर समताप मंडल में लॉन्च कर टूर का शानदार अंदाज में आगाज किया गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बताया कि इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को एक बीस्पोक स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे के माध्यम से अंतरिक्ष में भेजा गया और फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार लैंडिंग कराई गई। इस ऐतिहासिक लॉन्च और लैंडिंग के दौरान 4 हजार कैमरों से पृथ्वी के वायुमंडल के किनारे से ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी के कुछ आश्चर्यजनक शॉट्स कैप्चर किए गए, जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं।

अंतरिक्ष में चमचमाती हुई World Cup ट्रॉफी

आपको बता दें, वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर का 2023 संस्करण अब तक का सबसे भव्य टूर होगा, जहां दुनिया भर के प्रशंसकों को विभिन्न देशों और शहरों में प्रतिष्ठित खिताब को देखने का मौका मिलेगा, और साथ ही टूर्नामेंट के दौरान के उत्सव और कार्निवल माहौल को फिर से जीने का भी मौका मिलेगा।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी 27 जून से 14 जुलाई तक भारत में रहेगी

इस बीच, 2023 वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की शुरुआत 27 जून से हो गई है, और अब ट्रॉफी अगले तीन महीनों तक कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी। आज से वर्ल्ड कप के आगाज को 100 दिन रह गए हैं, और इससे पहले ट्रॉफी दुनिया भर में यात्रा करेगी और फिर 4 सितंबर को भारत लौटेगी।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

वहीं, ICC और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां इस भव्य लॉन्च की तैयारियों से लेकर ट्रॉफी के अहमदाबाद में लैंड होने तक और पूरी दुनिया में कहां-कहां ट्रॉफी ट्रेवल करेगी, उसकी जानकारी बेहद शानदार अंदाज में दिखाई गई है।

यहां देखिए ट्रॉफी के अंतरिक्ष में जाने से लेकर टूर की पूरी यात्रा की कहानी:

close whatsapp