आजम खान मार्क वुड

VIDEO: मार्क वुड की बाउंसर पर चारो खाने चित हुए आजम खान, एक गेंद ने खराब कर दी हालत

सीरीज के चौथे टी-20 मैच में पांच रन बनाकर आउट हुए आजम खान।

Azam Khan & Mark Wood (Photo Source: X)
Azam Khan & Mark Wood (Photo Source: X)

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। सीरीज के दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हए तो दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। वहीं सीरीज के चौथे मैच में पाक के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो शायद कभी नहीं भूल पाएंगे।

दरअसल पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद मार्क वुड ने बाउंसर डाली जिस पर आजम खान ने आंख बंद करके बल्ला लगाना चाहा, जिसके चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस गेंद का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड तेज रफ्तार बाउंसर फेंकते हैं, जिससे आजम खान बचने की कोशिश करते हैं।

मार्क वुड की रफ़्तार भरी बाउंसर गेंद पर चारो खाने चित हुए आजम खान

हालांकि गेंद में इतनी रफ्तार होती है कि जब तक आजम खान खुद को बचाते गेंद उनके गलव्स में लग चुकी थी। जिसे विकेटकीपर जोस बटलर ने हवा में छलांग लगाकर लपक लिया। बटलर की अपील के बाद आजम को फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया। आजम को लगा कि ये बॉल उनके कंधे से टच होकर गई है।

थर्ड अंपायर ने जब रिव्यू में इसे चेक किया तो पता चला कि जब आजम बीट हुए और बॉल उनके पास से गुजरी तो ये उनके ग्लव्स से टच हो चुकी थी। अल्ट्राएज में स्पाइक आने पर फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा गया और आजम को 5 गेंदों में शून्य पर पवेलियन लौटना पड़ा।

आपको बता दें कि, आजम खान इससे पहले 25 मई को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी बल्ले से फ्लॉप रहे थे और 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आजम खान की फॉर्म ने पाकिस्तान टीम की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम उन्हें वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है या नहीं।

close whatsapp