AUS vs WI: मिचेल स्टार्क के बेहतरीन थ्रो ने तेजनारायण चंद्रपॉल को भेजा वापस पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI: मिचेल स्टार्क के बेहतरीन थ्रो ने तेजनारायण चंद्रपॉल को भेजा वापस पवेलियन

पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम करने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Mitchell Starc Runout Tagenarine Chanderpaul (Pic Source-Twitter)
Mitchell Starc Runout Tagenarine Chanderpaul (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को बेहतरीन तरीके से रनआउट किया। इस सीधे थ्रो ने सभी को हैरान कर दिया।

बता दें, पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम करने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने अपनी पहली पारी 137 ओवर में 511 रन पर 7 विकेट पर घोषित कर दी। ट्रेविस हेड ने 219 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 175 रन की पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 305 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 163 रन बनाए। एलेक्स केरी ने 41* रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से अलज़ारी जोसेफ और डेवोन थॉमस ने 2-2 विकेट झटके।

मिचेल स्टार्क के सीधे थ्रो ने तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट चटकाया

अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 214 रन पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर तेजनारायण चंद्रपॉल को रन आउट किया। यह सब हुआ वेस्टइंडीज की पारी के 38वें ओवर में।

स्टार्क ने चंद्रपॉल को गेंद फेंकी जिसपर वेस्टइंडीज बल्लेबाज ने शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की। स्टाक जल्दी से गेंद के पास आ गए और विकेट पर सीधा थ्रो फेंका। चंद्रपॉल भी सही समय पर वापस नहीं आ पाए और रनआउट हो गए। उन्होंने पहली पारी में 102 गेंदों में 47 रन बनाए। एंडरसन फिलिप्स ने 43 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए जबकि माइकल नीसर और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला।

दूसरे टेस्ट के लिए यह रही दोनों टीमें:

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI):

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, शमर ब्रूक्स, जर्मेन ब्लैकवुड, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, एंडरसन फिलिप, मार्क्विनो मिंडले

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI):

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

close whatsapp