अरे! ये फैन तो सबसे 'किस्मत' वाला निकला रे, धोनी के साथ बाइक पर बैठ रांची की नापी सड़के - क्रिकट्रैकर हिंदी

अरे! ये फैन तो सबसे ‘किस्मत’ वाला निकला रे, धोनी के साथ बाइक पर बैठ रांची की नापी सड़के

एमएस धोनी इस समय आगामी आईपीएल 2024 में CSK की कप्तानी करने की तैयारी कर रहे हैं।

A lucky fan with MS Dhoni. (Image Source: X/Twitter)
A lucky fan with MS Dhoni. (Image Source: X/Twitter)

पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज MS Dhoni अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, और उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद से कोई क्रिकेट भी नहीं खेला है, जिसके बावजूद वह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।

इसका कारण एमएस धोनी का भारतीय क्रिकेट में योगदान और दिग्गज क्रिकेटर के लिए फैंस का प्यार है। इस बीच, धोनी अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करते हैं, चाहे फिर वह मैदान पर हो या फिर मैदान के बाहर, वह अपने दिल को छू लेने वाले गेस्चर से हमेशा सभी को अपना बना लेते हैं।

MS Dhoni ने एक युवा क्रिकेटर को अपनी बाइक पर लिफ्ट दी

पूर्व भारतीय कप्तान ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया है, जिसे देख फैंस के दिलों में उनकी इज्जत और उनके लिए प्यार और बढ़ जाएगा। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां वह रांची में एक युवा क्रिकेटर को अपनी बाइक पर लिफ्ट देते हुए नजर आए।

यहां पढ़िए: जहां 2011 में MS Dhoni ने लगाया था World Cup विजेता छक्का, MCA करेगा उन दो सीटों की नीलामी

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी रांची के क्रिकेट स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस पूरी करने के बाद घर के लिए निकल रहे होते हैं, ऐसे में एक युवा क्रिकेटर ने दिग्गज क्रिकेटर से लिफ्ट मांगी और उन्होंने उसे जीवन भर याद रखने वाली यादें दे दी। जी हां, धोनी ने उसे अपनी बाइक में लिफ्ट दी।

इस वायरल वीडियो में महान कप्तान बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि वो भाग्यशाली युवा क्रिकेटर CSK के कप्तान के साथ सवारी का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहा है। अब यह वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आग की तरह फैल रहा है, और सभी धोनी की सादगी और दरियादिली की तारीफ कर रहा है।

यहां देखिए धोनी का वो वायरल वीडियो –

आपको बता दें, एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला से अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई थी, और इस समय आगामी सीजन में CSK की कप्तानी करने की तैयारी कर रहे हैं।

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी