TNPL 2024: आर अश्विन ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, खेली 20 गेंदों में 45* रनों की तूफानी पारी, देखें वीडियो
अश्विन की इस कमाल की पारी के बाद भी उनकी टीम को जीत नहीं मिली है।
अद्यतन - Jul 16, 2024 11:19 am

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में तूफानी पारी खेलते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि जारी टूर्नामेंट का 13वां मैच 14 जुलाई, सोमवार को चेपाॅक सुपर गिल्लीस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया। इस मैच में अश्विन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 45* रनों की तूफानी पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। साथ ही अश्विन की इस कमाल की पारी की वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, अश्विन की ये तूफानी पारी भी उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स को जीत नहीं दिला पाई।
देखें Ravichandran Ashwin की ये कमाल की पारी की वीडियो
RAVI ASHWIN – CAPTAIN, LEADER, LEGEND. 🫡
– Ashwin scored 45* (20) while opening for Dindigul Dragons in a 7 overs game. The other 7 batters combined managed just 16 runs. 🤯pic.twitter.com/iCuY4JGPFu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोएंबटूर के एसएनआर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। बारिश की वजह से मैच को 7-7 ओवर का किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 7 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए।
अश्विन के 45 रनों के अलावा विमल कुमार ने 12 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं चेपाॅक सुपर गिल्लीस की गेंदबाजी के बारे में आपको बताएं, तो अभिशेक तंवर और जी पेरियारस्वामी को 2-2 और राहिल शाह व बालू सूर्या को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स से मिले 65 रनों के टारगेट को चेपाॅक सुपर गिल्लीस ने 4.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, ड्रैगन्स को पहला विकेट डी संतोष कुमार के रूप में जल्दी मिला, लेकिन इसके बाद विकेटीकपर एन जगदीशन (32 रन, 14 गेंद) और बाबा अपराजित (31 रन, 14 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 9 विकेट से मैच जिता दिया।