एडिलेड मॉल के बाहर युवा क्रिकेट फैन के लिए बेबीसिटर बने Rishabh Pant, वायरल हुआ वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडिलेड मॉल के बाहर युवा क्रिकेट फैन के लिए बेबीसिटर बने Rishabh Pant, वायरल हुआ वीडियो 

पंत की यह वीडियो काफी तेजी से हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला गया, जो ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत के बाद सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया। तो वहीं अब बीजीटी सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा, ब्रिसबेन में होने वाला है।

हालांकि, इस मैच से पहले अपने बिजी क्रिकेटिंग शेड्यूल से अनुभवी विकेटकीपर ने थोड़ा समय निकाला और ऑस्ट्रेलिया घूमने निकले। इसी बीच एडिलेड में एक माॅल के बाहर, पंत की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पंत एक छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। साथ ही थोड़े समय के लिए पंत एकदम बेबीसिटर भी बन गए।

देखें Rishabh Pant की ये वायरल वीडियो

गौरतलब है कि भारतीय टीम को बीजीटी सीरीज के पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पंत भारतीय टीम के साथ जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे।

इस दौरान वह पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने औशेयनियन महाद्वीप में शतक लगाया। साथ ही इस सीरीज के दौरान पंत की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ नोंकझोंक भी काफी वायरल हुई थी।

साथ ही जब भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज में हराया, तो पंत ने उस दौरान भी अहम योगदान दिया था। पंत ने उस दौरे के सिडनी मैच की चौथी पारी में 97 रनों की पारी खेली। तो वहीं गाबा, ब्रिसबेन में 89* रनों की शानदार पारी खेल, भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

खैर, अब जब जारी बीजीटी सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा, ब्रिसबेन में होने वाला है। तो इस हिसाब से पंत की भूमिका भारतीय टीम में और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। देखने लायक बात होगी कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

close whatsapp