रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में की जोरदार ट्रेनिंग, देखें वीडियो

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में की जोरदार ट्रेनिंग, देखें वीडियो

राोहित-राहुल की यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Rohit Sharma and KL Rahul (Image Credit- Twitter/X)
Rohit Sharma and KL Rahul (Image Credit- Twitter/X)

हाल ही में भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करते हुए देखा गया। दोनों ही खिलाड़ियों ने वहाँ काफी समय बिताया और अपने स्किल पर काफी काम करते हुए नजर आए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह टीम के लिए शानदार खबर है।

जानिए बीसीसीआई की वीडियो में क्या कर रहे थे दोनों खिलाड़ी

बीसीसीआई द्वारा डाली गई वीडियो के पहले भाग में राहुल और रोहित फिटनेस ट्रेनर्स के साथ अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं, जहाँ उन्होंने क्रिकेट से संबंधित स्ट्रेंथ और फुर्ती का अभ्यास किया। वीडियो के दूसरे भाग में दोनों ही खिलाड़ी नेट्स में बल्लेबाज़ी करते दिखाई दिए। एक तरफ केएल राहुल लाल गेंद के सामने बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने सफेद गेंद का सामना किया।

देखें यह वीडियो

पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है, और वहीं 33 वर्षीय राहुल भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय टीम के एक अभिन्न अंग हैं। फिलहाल राहुल वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयारी कर रहे हैं। उनका अनुभव और अच्छी फॉर्म भारत के लिए घरेलू धरती पर बहुत कारगर साबित हो सकता है।

दोनों ही खिलाड़ियों को आने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत का नेतृत्व करना है। इस दौरे में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी20आई और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। रोहित भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे और वहीं राहुल, इंग्लैंड के विरुद्ध पाँच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के सदस्य रहे थे।

फिलहाल भारतीय टीम का फोकस एशिया कप 2025 पर है। भारतीय दल आज 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना सुपर फोर का पहला मुकाबला खेलेगा। उन्होंने इससे पहले हुए ग्रुप चरण के तीनों मैचों में जीत दर्ज की है।

close whatsapp