भारत का रिव्यू बर्बाद होने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत का रिव्यू बर्बाद होने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली; देखिए वीडियो

रोहित शर्मा को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कहने पर रिव्यु लेना महंगा पड़ा।

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में मेजबान टीम के गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे, क्योंकि मेहमान टीम 20 ओवरों में केवल 106 रन बना पाई, लेकिन दूसरी पारी के दौरान केएल राहुल (51*) और सूर्यकुमार यादव (50*) ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी।

टीम इंडिया ने दीपक चाहर (2/24), अर्शदीप सिंह (3/32), हर्षल पटेल (2/26) और सूर्यकुमार यादव के दमदार प्रदर्शन के बदौलत पहला T20I मैच आठ विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की जारी T20I सीरीज में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारत के रिव्यु बर्बाद होने के बाद विराट कोहली की हंसी ठहर नहीं पाई

हालांकि, यह मैच शुरुआत से ही एकतरफा दिखाई दें रहा था, और भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम पर जोरदार दबाव बनाए रखा था, लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि विराट कोहली की व्यंग्यपूर्ण हंसी ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया, जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कहने पर एडेन मार्कराम के खिलाफ रिव्यु ले लिया, जबकि गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इसे लेकर आश्वस्त नहीं थे, नतीजन भारत का एक रिव्यु बर्बाद हो गया। जिसके बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ नजर आई, लेकिन कोहली के अंदर की हंसी रुक नहीं पाई और कैमरे ने इसे कैद कर लिया।

अर्शदीप सिंह अपने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कराम का बाहरी किनारा लेने सफल रहे, लेकिन वह जानते थे कि यह करीबी मामला है, लेकिन नॉट आउट है, इसलिए उन्होंने और ऋषभ पंत ने रिव्यु के पक्ष में सिर नहीं हिलाया। लेकिन रोहित ने कवर और अतिरिक्त कवर पर खड़े कोहली और सूर्यकुमार के कहने पर रिव्यु ले लिया।

भारतीय कप्तान का यह निर्णय थोड़ा समझ से परे था, क्योंकि उन्होंने अपने गेंदबाज अर्शदीप और विकेटकीपर पंत की प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दिए बिना फील्डरों की सलाह मान ली, और अंत में उन्हें पछताना पड़ा। हालांकि, एडेन मार्कराम 24 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाकर हर्षल पटेल को अपना विकेट गंवा बैठे।

यहां देखिए वीडियो –

close whatsapp