इरफान पठान ने भाई यूसुफ को 43वें जन्मदिन पर दिया लग्जरी Rolex GMT-Master का तोहफा, देखें वीडियो
10.88 लाख की कीमती घड़ी पाकर यूसुफ हुए बेहद खुश इरफान बोले कभी-कभी छोटे भाई भी बड़ा गिफ्ट देते हैं
अद्यतन - Nov 17, 2025 7:46 pm

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान को उनके 43वें जन्मदिन पर एक बेहद कीमती और शानदार Rolex घड़ी गिफ्ट की। दोनों भाइयों का रिश्ता हमेशा से बेहद खास रहा है चाहे मैदान पर हो या उसके बाहर। जब यूसुफ को यह तोहफा मिला, तो वह बेहद खुश नजर आए और इस लग्जरी घड़ी की डिजाइन और लुक से काफी प्रभावित भी हुए।
जानकारी के अनुसार, इरफान ने यूसुफ के लिए Rolex GMT-Master II मॉडल चुना, जिसकी कीमत Rolex की आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग ₹10,88,500 बताई गई है। लेकिन Rolex घड़ी पाना सिर्फ पैसों का खेल नहीं है बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी कई महीनों तक वेटिंग लिस्ट में रहते हैं।
इसलिए यह तोहफा यूसुफ के लिए और भी खास बन गया। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए इरफान ने मजाकिया अंदाज में लिखा कभी-कभी छोटे भाई भी अच्छा गिफ्ट दे देते हैं। ये मेरी रेयर फ्लेक्स है लव यू लाला।
यहाँ इरफा न पठान द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो देखें –
Sometimes even younger brothers do give decent gift. As a younger brother it’s my rare flex;) love you Lala @iamyusufpathan (this video’s value has grown cos of the background) pic.twitter.com/vV8Z4i6rIO
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 17, 2025
यूसुफ पठान को भारतीय क्रिकेट के शुरुआती ‘मॉडर्न T20 प्लेयर्स’ में गिना जाता है। उन्होंने 2007 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और भारत उस ऐतिहासिक मैच को जीत भी गया था। इसके बाद 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी यूसुफ ने अपने ऑलराउंडर कौशल से टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
IPL में भी धमाकेदार प्रदर्शन
यूसुफ का IPL करियर भी बेहद शानदार रहा है। 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ उन्होंने शुरुआत की और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से तुरंत ही स्टार बन गए। पहले सीजन में उन्होंने 435 रन बनाए, जिसमें चार हाफ सेन्चुरी भी शामिल थीं। बाद में वह 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत का भी महत्वपूर्ण हिस्सा रहे।
इरफान पठान अब कमेंट्री, मैच विश्लेषण और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से क्रिकेट से जुड़े रहते हैं। उनके चैनल पर लाखों लोग उनके साफ सुथरे विश्लेषण और जानकारीपूर्ण वीडियो सुनना पसंद करते हैं।