महिला बिग बैश लीग 2022: चार्ली नॉट ने पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख सभी फैंस हो गए हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला बिग बैश लीग 2022: चार्ली नॉट ने पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख सभी फैंस हो गए हैरान

इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 31 रनों से मात दी।

Charli Knott (Image Credit- Twitter)
Charli Knott (Image Credit- Twitter)

एक क्रिकेट मैच के दौरान हर किसी का ध्यान गेंदबाज और बल्लेबाज पर होता है। बहुत कम ही ध्यान फील्डिंग की ओर जाता है। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ियों ने फिल्डिंग के दौरान कुछ ऐसे कैच पकड़े हैं वह इतिहास बन गया।

जब भी शानदार फील्डिंग की बात होती है तो साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स और भारत के रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना का नाम पहली पंक्ति में होता है। ये सभी अपनी शानदार कैचिंग और फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।

खैर ये तो बात रही पुरुष क्रिकेटरों की, लेकिन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे है महिला बिग बैश लीग 2022 में ब्रिस्बेन हीट की खिलाड़ी चार्ली नॉट ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

देखें वीडियो

वीडियो में आप देखे सकते हैं कि नॉट ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस महिला क्रिकेटर का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि यह घटना एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद की है जब अमेला केर की गेंद पर नॉट ने ये शानदार कैच लेकर लाॅरा वाॅलवार्ट (46) को चलता किया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट को 31 रनों से हराया

महिला बिग बैश लीग में जिस मैच के दौरान यह कैच लिया गया, उस मैच का हाल बताएं तो लीग का यह 19वां मैच ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन में हुआ। इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए, जवाब में ब्रिसबेन हीट 16.4 ओवर में एडिलेड स्ट्राइकर्स की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑल आउट हो गई। एडिलेड की तरफ से मैच में मेघन स्कता और डार्सी ब्राउन ने चार-चार विकेट लिए।