WBBL Draft 2024: हरमनप्रीत कौर और श्रेयंका पाटिल के अनसोल्ड रहने के बाद फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन
हरमनप्रीत कौर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के पांच सीजन में भाग ले चुकी हैं।
अद्यतन - Sep 1, 2024 4:49 pm

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 2024 महिला बिग बैश लीग ड्राफ्ट में अनसोल्ड रह गई हैं। उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। बता दें, हरमनप्रीत कौर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के पांच सीजन में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेला और अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दें कि, इस टूर्नामेंट के 62 मुकाबलों में हरमनप्रीत कौर ने 117 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1440 रन बनाए हैं। यही नहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला प्रीमियर लीग 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी।
2024 सीजन में भी हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। हालांकि, महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन के ड्राफ्ट में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया है। इस चीज को देखकर तमाम लोग काफी हैरान है कि हरमनप्रीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ी को WBBL के आगामी सीजन में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।
सिर्फ हरमनप्रीत कौर ही नहीं बल्कि श्रेयंका पाटिल भी आगामी सीजन में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। श्रेयंका पाटिल भी ड्राफ्ट में अनसोल्ड रह गई हैं। इस युवा खिलाड़ी ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीता है।
बता दें कि, श्रेयंका पाटिल ने महिला प्रीमियर लीग के 15 मैच में 19 विकेट झटके हैं और भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए है। उन्होंने महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स की ओर से भी भाग लिया है।
राधा यादव और वेदा कृष्णमूर्ति भी अनसोल्ड गईं
सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि आशा शोभना, स्नेहा राणा, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति और Meghana Sabbineni भी महिला बिग बैश लीग 2024 के ड्राफ्ट के लिए अनसोल्ड गई हैं। शिखा पांडे और Jemimah Rodrigues को ब्रिस्बेन हीट ने अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया को आगामी सीजन में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री-साइन किया है। वहीं भारतीय टीम की बेहतरीन खिलाड़ी Dayalan Hemalatha को आगामी सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
Harmanpreet Kaur did not get picked by any teams in WBBL 2024. 💔 pic.twitter.com/Rg96Gnj54p
— Cricfobia (@Cricfobia22) September 1, 2024
WBBL 2024 के लिए हरमनप्रीत कौर को किसी भी टीम द्वारा चुना नहीं गया । काफी एक निराशाजनक सा लगता है
इस बार WBBL में भारतीय सितारे! 🎉👏
स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, और यास्तिका भाटिया 2024 में चमकने के लिए तैयार हैं! (Harmanpreet Kaur )… pic.twitter.com/LqTSDw1Jmm— Ek बात! थारी (@EkBatThari) September 1, 2024
Could be Australia mindgames to affect her before the world cup 🤔🙄
— Harmanpreet Kaur FC (@HPKaur_fc) September 1, 2024
No bid for Harmanpreet Kaur for upcoming WBBL.#HarmanpreetKaur #WBBL10 pic.twitter.com/SAlH3fnIbf
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) September 1, 2024
Harmanpreet Kaur unsold in WBBL 2024.💔💔💔 pic.twitter.com/KY4XuOdbp1
— Mohan jaat (@mundel_225) September 1, 2024
Shocking News 😱
Indian Women Cricket Captain Harmanpreet Kaur went unsold in WBBL 2024 #WBBL10 pic.twitter.com/sHFTUXa2Po
— Rashpinder Brar (@RashpinderBrar3) September 1, 2024
Indian Skipper Harmanpreet Kaur was not picked by any team for the WBBL 2024 season! 😲#CricketTwitter #BBL #WomensCricket #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/dD3UE0yKJ8
— Jega8 (@imBK08) September 1, 2024
Absolutely the right decision. She’s been struggling a lot of late and has slowed the momentum for India every time! #HarmanpreetKaur #WBBL2024
— PRCricketchat (@PRcricketchat) September 1, 2024
"Surprising turns in the #WBBL draft! Harmanpreet Kaur and Shreyanka Patil going unsold is unexpected, to say the least. Both are talented players who could have added depth to any team. Hopefully, they'll get another chance to shine soon! #WomenInCricket #Cricket"
— Ramanatha Rai (@Rai_RamTweets) September 1, 2024
No WBBL Team Picked Harmanpreet Kaur!#WBBL pic.twitter.com/A57PDEQbnJ
— ScoresNow (@scoresnow_in) September 1, 2024
Harmanpreet Kaur and Shreyanka Patil go unsold in the WBBL—unexpected turns in the draft! 😳 pic.twitter.com/Dx3WTCEGmc
— CricketGully (@thecricketgully) September 1, 2024