सेमीफाइनल मैच से पहले हरमनप्रीत कौर का ये ओवर कॉन्फिडेंस कहीं टीम इंडिया पर ना पड़ जाए भारी!
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा।
अद्यतन - फरवरी 21, 2023 11:07 पूर्वाह्न

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में 20 फरवरी को हुए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से मात दी। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंचने में सफल रही। सेमीफाइनल मुकाबले में अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से 23 फरवरी को होगा। उस सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है- हरमनप्रीत कौर
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच हमेशा ही एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। हरमनप्रीत कौर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबले के लिए तैयार नजर आ रही है। कप्तान हरमनप्रीत को उम्मीद है कि आगामी मुकाबले में भारत के खिलाड़ी अपना शतप्रतिशत प्रदर्शन करेंगे। आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है, हम बहुत मेहनत कर रहे है।’
‘जब भी मौका मिलेगा हम अच्छा करके दिखाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने से खुशी मिल रही है हम अपना शतप्रतिशत देंगे। हम हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले का मजा लेते हैं। यह हमारे लिए करो या मरो मुकाबला है हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’
स्मृति के चलते हम अच्छे टोटल पर पहुंचे- हरमनप्रीत
वहीं अगर बात करें आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले की तो यहां भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 56 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी मदद से टीम 155 रन के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही थी। स्मृति को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। वहीं मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जमकर स्मृति मंधाना की तारीफ भी की।
हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘यह हमारे लिए अच्छा मैच था। स्मृति ने रन बनाए उसने शुरूआत अच्छी की जिसके चलते हम अच्छे टोटल तक पहुंचे। मैं मिडिल ऑर्डर में थोड़ा समय व्यतीत करना चाहती हूं। क्योंकि मुझे यह करने का मौका नहीं मिल रहा है।’