IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर देंगे हेड कोच द्रविड़, खुद दिए संकेत! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर देंगे हेड कोच द्रविड़, खुद दिए संकेत!

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा।

Suryakumar Yadav and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)
Suryakumar Yadav and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू होगी। पहला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण होगी। इसी बीच सीरीज की शुरुआत से पहले गुरुवार को भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इसमें सीरीज और खिलाड़ियों से जुड़े कई पहलुओं पर बात की।

हम सूर्या को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं- राहुल द्रविड़

इस दौरान राहुल द्रविड़ ने वनडे में फ्लॉप चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा- “हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। हमें विश्वास है कि वह वनडे में अपनी फॉर्म को बदलने में कामयाब होंगे। पहले 2 वनडे में उन्हें मौका मिलेगा।” द्रविड़ ने यह भी कहा कि,- हमें 27 सितंबर की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हमने वनडे टीम इस आधार पर नहीं चुनी है। सूर्या निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप टीम में हैं। हम उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करते हैं क्योंकि हमने उनमें क्वालिटी और काबिलियत देखी हैं। वह नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए प्रभाव डालते हैं। वह गेम का रुख बदल सकते हैं, इसलिए हमें उन पर पूरा भरोसा है।

द्रविड़ ने इस दौरान खुलासा किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला आपसी चर्चा और परामर्श के बाद लिया गया था। उन्होंने कहा- टीम चाहती है कि विश्व कप के पहले मैच से सीनियर खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहें।

द्रविड़ ने कहा कि मैं यहां प्लेइंग इलेवन को लेकर चल रहे विचार को साझा नहीं करूंगा, लेकिन ईशान किशन या किसी भी बल्लेबाज को हम एक ही बैटिंग पोजिशन पर खिलाते रहेंगे, ये थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन इसके बावजूद हम वर्ल्ड कप के हिसाब से बल्लेबाजी लाइनअप को तैयार करेंगे।

पहले दो वनडे के लिए भारत की टीम: 

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इन 2 खिलाड़ियों को भारत के लिए बड़ा खतरा मानते हैं अभिनव मुकुंद

close whatsapp