ऑस्ट्रेलिया के ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के लिए खतरा- अभिनव मुकुंद का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के लिए खतरा- अभिनव मुकुंद का बड़ा बयान

अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने कहा कि, मुझे लगता है कि एडम ज़ाम्पा और स्टार्क भारत के लिए सबसे बड़े ख़तरे साबित होंगे।

Abhinav Mukund (Photo Source: Twitter)
Abhinav Mukund (Photo Source: Twitter)

आज (22 September) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जाना है। जो आगामी वर्ल्ड कप के लिए दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस सीरीज के दो मुकाबले में सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि टीम इंडिया ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया है।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

एडम ज़ाम्पा और स्टार्क भारत के लिए सबसे बड़े ख़तरे साबित होंगे- अभिनव मुकुंद

बता दें  JioCinema’s  के शो ‘Home of the Blues’ में अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने कहा कि, मुझे लगता है कि एडम ज़ाम्पा और स्टार्क भारत के लिए सबसे बड़े ख़तरे साबित होंगे। दरअसल ज़म्पा ने जिस तरह से भारत के खिलाफ गेंदबाजी की है, जरूरी नहीं कि वह आईपीएल में ही हो, लेकिन जब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं, तो वह पूरी तरह से एक अलग फॉर्म में होते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, अगर ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड हैं, तो मुझे लगता है कि एडम ज़म्पा और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उन्होंने हमेशा भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है। मुझे लगता है कि भारत को ज़म्पा का अधिक सामना करना चाहिए।

अभिनव मुकुंद ने आगे कहा कि, वह हाल ही में गुगली में वेरिएशन लेकर आए हैं, लेकिन यह एक toppy जैसा है, जिस तरह से युजवेंद्र चहल गेंद फेंकते हैं।  बता दें एडम जाम्पा ने हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार वनडे मैचों में आठ विकेट चटकाए। वहीं विश्व कप में 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत का शुरुआती मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है।

यहां पढ़ें: IND vs AUS : जानें कैसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में केएल राहुल का रिकॉर्ड

close whatsapp