वसीम जाफर करने चले थे माइकल वॉन को ट्रोल, खुद बन गए शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर करने चले थे माइकल वॉन को ट्रोल, खुद बन गए शिकार

माइकल वॉन ने ट्विटर पर की वसीम जाफर की बोलती बंद।

Michael Vaughan and Wasim Jaffer. (Photo Source: Getty Images)
Michael Vaughan and Wasim Jaffer. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज गवां देने के बाद पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर एक बार फिर सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं।

दरअसल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हालिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे, जिसके बाद दोनों टीमें निर्णायक मुकाबले में ग्रेनेडा के राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ी।

ग्रेनेडा में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम कहीं से कहीं तक प्रतिस्पर्धी नहीं दिखी, क्योंकि मेहमान टीम अपनी दोनों परियों में कुल मिलाकर केवल 324 (204 और 120) रन ही बना पाई। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 297 रन बनाए, वहीं 28 रनों के जीत का लक्ष्य मात्र 4.5 ओवरों में हासिल कर इंग्लैंड पर 10 विकेट की जीत दर्ज कर घरेलू टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

वसीम जाफर पर माइकल वॉन पड़े भारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम की करारी हार वसीम जाफर के लिए इंग्लैंड और माइकल वॉन का मजाक बनाने का बड़ा अवसर था और उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने ट्विटर पर जो रुट के स्कोर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इंग्लैंड और माइकल वॉन की ट्विटर पर खिल्ली उड़ाई।

लेकिन वसीम जाफर खुद इस जाल में फंस गए, क्योंकि उन्हें माइकल वॉन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महिला वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफइनल में जगह बनाने में विफल होने पर ताना सुनना पड़ा। बता दें, 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में तीन विकेट की हार के साथ भारत का जारी महिला वर्ल्ड कप 2022 से सफर समाप्त हो चूका हैं। जिसे लेकर पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने वसीम जाफर को तंज कस्ते हुए इंग्लैंड की बेइज्जती का बदला लिया, क्योंकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफइनल में जगह बना चुकी हैं।

वसीम जाफर ने माइकल वॉन को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ‘इंग्लैंड 120 रन पर ऑलआउट! क्या हुआ माइकल वॉन.. क्या इसका कारण आईपीएल की वजह से अतिरिक्त खिलाड़ी का उपलब्ध ना हो पाना था या फिर कोई और वजह है?’ जिस पर वसीम जाफर की टांग खींचते हुए माइकल वॉन ने कहा फिलहाल इंग्लैंड का फोकस महिला वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफइनल पर है।

यहां देखे माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच शब्दो की जंग

 

close whatsapp