हम IPL 2022 के लीग मैचों का आयोजन मुंबई और पुणे में आयोजित कराने की योजना पर काम कर रहे हैं - सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

हम IPL 2022 के लीग मैचों का आयोजन मुंबई और पुणे में आयोजित कराने की योजना पर काम कर रहे हैं – सौरव गांगुली

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा।

IPL Auction 2021. (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL Auction 2021. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रहा है। जिसमें इस सीजन को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए इस बार 1000 से अधिक खिलाड़ियों में से 590 खिलाड़ियों को ही शॉर्ट लिस्ट किया गया है। वहीं आगामी सीजन में 2 नई टीमों के जुड़ जाने से अब यह लीग और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है।

वहीं अब IPL के आगामी सीजन को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी तरफ से एक बड़ी खबर को साझा किया है। जिसमें गांगुली के अनुसार यदि देश में कोरोना महामारी से हालात आने वाले समय में नहीं बिगड़ते हैं, तो पूरे IPL सीजन का आयोजन यहीं किया जाएगा, जो हम सभी के लिए काफी अच्छी खबर भी है।

इस बार टूर्नामेंट भी पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और बड़ा होने वाला है। जिसमें हम लीग स्टेज के मैच मुंबई और पुणे में आयोजित कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। जबकि प्लेऑफ के मैचों के आयोजन को लेकर अभी हमें फैसला लेना बाकी है।

सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत करते हुए कहा कि, इस बार के सीजन आयोजन भारत में कराया जाएगा यदि कोरोना महामारी के चलते हालात नहीं बिगड़े। वहीं आयोजन स्थलों को लेकर बात की जाए तो लीग स्टेज के मैचों को हम महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे में आयोजित कराने की योजना बना रहे हैं। वहीं नॉकआउट मैचों के आयोजन को लेकर अभी हमें फैसला लेना बाकी है।

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा

IPL 2022 सीजन के मेगा ऑक्शन को लेकर बात की जाए तो इस बार उसका आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। जिसको लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजना को पहले ही बना लिया है। इस बार 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने ऑक्शन को लेकर अपने नाम रजिस्टर कराए थे, जिसके बाद 590 खिलाड़ियों को ही सिर्फ शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

इसमें कुछ टीमों को ऑक्शन के दौरान अपने कप्तान की भी तलाश होगी, जिसमें प्रमुख तौर पर पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। वहीं दूसरी तरफ BCCI के सामने इस बार पूरे सीजन का आयोजन भारत में कराने की सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है, क्योंकि पिछले 2 सीजन में से 1 का पूरा आयोजन यूएई में जबकि दूसरा आधा यूएई में ही आयोजित कराया गया था।

close whatsapp