रिंकू सिंह टी-20 वर्ल्ड कप

“उम्मीदें तो बहुत थी….थोड़ा दुख भी है….”- टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में रिंकू सिंह का नाम नहीं होने पर छलका पिता का दर्द

रिंकू सिंह का टी-20 वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने पर उनके पिता ने पहली बार बयान दिया है।

Rinku Singh & His Father (Photo Source: X/Twitter)
Rinku Singh & His Father (Photo Source: X/Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान किया गया। उम्मीद के मुताबिक जहां टीम में अच्छे-इन फॉर्म प्लेयर्स को जगह मिली, वहीं कुछ प्लेयर्स ऐसे भी थे, जिनको अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली है। उसी प्लेयर में से एक नाम रिंकू सिंह का है। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक सभी का मानना था कि रिंकू टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स ने उनसे पहले शिवम दुबे को मौका दिया और उन्होंने रिंकू सिंह को चार रिजर्व प्लेयर में से एक के रूप में टीम में जगह दी है। इस बीच रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे के चयन का जश्न मनाने के लिए मिठाई और पटाखे लाए थे, हालांकि, उनके बेटे को टीम में शामिल नहीं किया गया। इसको देखकर उनके घर में कोई हैरान था।

रिंकू सिंह के वर्ल्ड कप सेलेक्शन को लेकर उनके पिता का छलका दर्द

रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने न्यूज 24 के हवाले से कहा, ”उम्मीदें तो बहुत थी, हम मिठाई, पकौड़े लाए थे, सोच था वो 11 (भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड) में खेलेगा। इसलिए थोड़ा दुख भी है। उसका दिल टूटा है, उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम नहीं है।”

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। रिंकू ने भारत के लिए खेले अब तक 15 टी20 मैच में 356 रन बनाए हैं। हालांकि रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा गया था और टीम में किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में उन्हें अंतिम स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

close whatsapp