अफगानिस्तान से हारने के बाद मेहदी हसन का बड़ा बयान, कहा- हम शुरू से ही मैच में...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान से हारने के बाद मेहदी हसन का बड़ा बयान, कहा- हम शुरू से ही मैच में……

मेहदी हसन ने कहा कि, चूंकि ऐसा नहीं हुआ तो मैच हमारे लिए मुश्किल हो गया, हमने 30 से 40 रन ज्यादा दे डालें।

Mehidy Hasan (Photo Source: Twitter)
Mehidy Hasan (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को ODI मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है। साथ ही अफगान टीम ने दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बता दें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उसके ही घर में जाकर पटखनी दी है।

पहली बार अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। हश्मतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगान टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वहीं अफगान टीम से हारने के बाद बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

उनका कहना है कि, बांग्लादेश टीम के लिए 331 रनों का स्कोर बहुत बड़ा साबित हुआ। साथ ही उनका मानना है कि, शुरुआत में गेंद के साथ अपनी लय हासिल नहीं कर सके। बता दें Cricbuzz से बातचीत करते हुए मेहदी हसन ने कहा कि, 331 रन कुछ ज्यादा ही थे। हम शुरुआत में गेंद के साथ अपनी लय हासिल नहीं कर सके और अटैकिंग बैटिंग शुरू करने के लिए संघर्ष करते रहे। साथ ही उन्होंने टॉप ऑर्डर से बेहतरीन शुरुआत के महत्व और मजबूत पार्टनरशिप की आवश्यकता पर जोर दिया।

हमारे सामने लक्ष्य काफी बड़ा था- मेहदी हसन 

मेहदी हसन ने कहा कि, चूंकि ऐसा नहीं हुआ तो मैच हमारे लिए मुश्किल हो गया। हमने 30 से 40 रन ज्यादा दे डालें। अगर हम उन्हें 280 या 290 पर रोकते तो बात कुछ अलग होती। इसके साथ ही मेहदी हसन ने बांग्लादेश की हार को लेकर भी बात की और बताया कि, एक हार से एक टीम के रूप में हमारी ताकत को कम नहीं आंका जा सकता।

उन्होंने कहा कि, इन दो मैचों में हमारी जो कमी थी और हमने जो गलतियां कीं, वे हमें और अधिक सतर्क होने में मदद करेंगी क्योंकि हमारे सामने बड़ी सीरीज हैं। हमारे पास एशिया कप और विश्व कप भी हैं और मुझे उम्मीद है कि हम हमारी गलतियां से उबरने में सफल होंगे।

बता दें रहमानुल्लाह गुरबाज़ (145 रन) और इब्राहिम जादरान के शतक के बदौलत अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 331 का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई और 43.2 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 11 जुलाई को खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान टीम में हुई निजात मसूद की एंट्री, नवीन उल हक हुए टीम से बाहर

close whatsapp