'हमारे पास मैच विनर्स', वकार यूनिस ने आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बताया मजबूत दावेदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमारे पास मैच विनर्स’, वकार यूनिस ने आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बताया मजबूत दावेदार

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ सालों में भारत को कई बार हराया है।

Babar Azam and Waqar Younis (Image Source: Getty Images)
Babar Azam and Waqar Younis (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मात देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन मेन इन ग्रीन ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप में कभी नहीं हराया है। इस पर बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए पाकिस्तान के पास आईडियल समय है।

वकार का ये भी मानना है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम में पूरी क्षमता है और वे अब दबाव से निपटने की कला सीख चुके हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ सालों में भारत को कई बार हराया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अलावा पिछले साल एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इसके विपरीत भारत ने पिछले साल एशिया कप के लीग चरण और फिर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दी।

पाकिस्तान टीम ने दबाव को बेहतर तरीके से संभाला है- वकार यूनिस

इस बीच वकार यूनिस ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा, आप जितना कम एक टीम के खिलाफ खेलते हैं, वह भी बड़ी टीम के खिलाफ, तो जब भी आप उनके खिलाफ खेलेंगे, खासकर अगर यह भारत और पाकिस्तान की टीमें हैं तो दबाव बहुत अधिक होगा।

उन्होंने आगे कहा, हमारे पास मैच विनर्स हैं, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं। इनमें खुद बाबर भी शामिल है। शाहीन-फखर क्या कर सकते हैं, हम सब जानते हैं। इमाम ने शानदार पारियां खेली है। पाकिस्तान टीम ने हाल के दिनों में दबाव को बेहतर तरीके से संभाला है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे। इससे पहले यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन नवरात्रि को देखते हुए इसे रिशेड्यूल कर दिया गया है। वहीं इससे पहले दोनों टीमें आगामी एशिया कप में 2 सितंबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें- WI vs IND: ‘उनका शॉट सेलेक्शन शानदार था’, वसीम जाफर ने तिलक वर्मा की तारीफों के बांधे पुल

close whatsapp