राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का मानना फाइनल मुकाबला खुद से ज्यादा शेन वार्न के लिए जीतना जरूरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का मानना फाइनल मुकाबला खुद से ज्यादा शेन वार्न के लिए जीतना जरूरी

29 मई को जब राजस्थान फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी तो उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य होगा इस मुकाबले को जीतकर शेन वार्न को श्रद्धांजलि देना।

Sanju Samson and Shane Warne. (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)
Sanju Samson and Shane Warne. (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)

साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण खेला गया था। इस संस्करण की विजेता टीम थी राजस्थान रॉयल्स (RR) जिसका नेतृत्व दिग्गज लेग स्पिनर दिवंगत शेन वार्न कर रहे थे। टीम में बड़े नाम ना होने के बावजूद उन्होंने पूरी दुनिया को ये बता दिया था कि किसी टीम को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। आज यानी 29 मई 2022 को IPL के 15वें संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। 14 साल के बाद एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

बता दें, 4 मार्च 2022 को दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने क्रिकेट जगत में ऐसे बहुत से रिकॉर्ड बनाए जिनको तोड़ना नामुमकिन के बराबर है। 29 मई को जब राजस्थान फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी तो उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य होगा इस मुकाबले को जीतकर शेन वार्न को श्रद्धांजलि देना।

शेन वार्न ने अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से 2011 में खेला था लेकिन उसके बाद भी उन्होंने टीम का साथ नहीं छोड़ा। 2018 में उनको टीम का संरक्षक बनाया गया और तबसे टीम के प्रदर्शन में काफी फर्क देखने को मिला।

क्वालिफायर-2 मुकाबले के बाद राजस्थान टीम के खिलाड़ियों ने अपने पूर्व दिग्गज कप्तान शेन वार्न के बारे में अपनी प्रतिक्रिया रखी। टीम के वर्तमान कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, हम इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शेन वार्न के लिए खेल रहे हैं। हम लोग बस एक कदम और दूर हैं। मैं बहुत खुश हूं। मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा बस यही कहूंगा कि हम उनके लिए कुछ खास करना चाहते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने शेन वार्न को किया याद

शेन वार्न सिर्फ खिलाड़ियों के बीच में ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच में भी काफी प्रसिद्ध चेहरा रहे। आज भी जब राजस्थान टीम का मुकाबला होता है तो सभी प्रशंसक उनके तमाम पोस्टर्स लेकर स्टैंड्स पर आते हैं। यही नहीं पिछले महीने मुंबई के डॉ. डी.वाई.पाटिल स्टेडियम को वार्न के तमाम चित्रों और पोस्टर्स से सजाया गया था। ये वही स्टेडियम है जहां वार्न ने राजस्थान को 2008 में IPL विजेता बनाया था।

टीम के इनफॉर्म बैट्समैन जॉस बटलर ने क्वालिफायर-2 मुकाबले के बाद कहा कि, शेन वार्न राजस्थान टीम के लिए सब कुछ थे। हम फाइनल जीतकर उनको श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। हमें मालूम है कि वो हमारे इस प्रदर्शन को देखकर काफी गर्व महसूस कर रहे होंगे।

इसी के साथ इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी पहली हैट्रिक लेने के बाद कहा कि, मुझे लगता है कि उनकी दुआएं हमारे साथ हमेशा रहेंगी। IPL 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

close whatsapp