हमने उनको चेतावनी दी लेकिन वह बार-बार लगातार ऐसा कर रही थी, जिसके बाद मैने उनको इस तरह से रन आउट कर दिया - दीप्ति शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

हमने उनको चेतावनी दी लेकिन वह बार-बार लगातार ऐसा कर रही थी, जिसके बाद मैने उनको इस तरह से रन आउट कर दिया – दीप्ति शर्मा

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देने में कामयाबी हासिल की।

deepti sharma controversial run-out (pic source-twitter)
deepti sharma controversial run-out (pic source-twitter)

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर इतिहास रचते हुए वहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों को अपने नाम किया। लेकिन इस सीरीज के आखिरी वनडे मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के रन आउट करने के तरीके को लेकर लगातार हर जगह काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है। इंग्लैंड टीम की खिलाड़ी चार्लोट डीन को मांकड तरीके से दीप्ति का रन आउट करने का तरीका काफी सारे पूर्व खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया और वह लगातार खेल भावना को लेकर बात कर रहे हैं।

दरअसल आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम ने अपने शुरुआती 7 विकेट सिर्फ 65 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे, जिसके बाद चार्लोट डीन ने एक छोर से टीम की पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का प्रयास किया। हालांकि 153 के स्कोर पर जब इंग्लैंड की टीम अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी तो उसी समय दीप्ति शर्मा ने डीन को मांकड़ तरीके से रन आउट कर दिया था।

दीप्ति शर्मा की इस सूझबूझ की तारीफ भी जहां देखने को मिल रही है तो वहीं कई इंग्लिश खिलाड़ी उनकी खेल भावना पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं, जिसमें उनके अनुसार इस तरह से जीत हासिल करना बिल्कुल भी सही नहीं है।

यह हमारी योजना का हिस्सा था – दीप्ति शर्मा

26 सितंबर को भारतीय महिला टीम के देश लौटने के बाद दीप्ति शर्मा ने बंगाल अपने घर पहुंचने पर पत्रकारों ने जब उनसे उस रन आउट को लेकर पूछा तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि यह हमारी योजना का हिस्सा था।

उन्होंने कहा कि, यह हमारी योजना का हिस्सा था। हमने उन्हें इसको लेकर पहले ही चेतावनी दे दी थी लेकिन वह लगातार गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज के बाहर चली जा रही थी। हमने सिर्फ नियमों का पालन करते हुए उन्हें आउट किया। हर टीम जीतने की कोशिश करती है और हम झूलन गोस्वामी को एक शानदार विदाई भी देना चाहते थे जिसमें जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना था। हमने इसको लेकर अंपायर को भी जानकारी दे दी थी कि वह लगातार गेंद फेंकने से पहले क्रीज को छोड़ रही हैं, जिसके बाद हमने कुछ भी गलत नहीं किया।

close whatsapp