'Welcome to International Cricket...'- जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर जेम्स फॉकनर ने दे डाला ऐसा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘Welcome to International Cricket…’- जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर जेम्स फॉकनर ने दे डाला ऐसा बयान

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 43 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Jonny Bairstow James Faulkner (Photo Source: Twitter)
Jonny Bairstow James Faulkner (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था। फॉर्म को बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत दर्ज की। लॉर्ड्स टेस्ट मैच का सबसे बड़ा हाइलाइट पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो का रन आउट था।

जिसे लेकर लगातार चर्चा चल रही है। अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस रणनीति की कड़ी निंदा भी कर रहे हैं। अब इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स फॉकनर ने बड़ा बयान दिया है।

जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर ऐसी है जेम्स फॉकनर की प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो कैमरून ग्रीन द्वारा डाले गए 52वें ओवर की आखिरी गेंद को छोड़ने के बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर तैनात कप्तान बेन स्टोक्स से बात करने जा रहे थे। लेकिन तभी विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने तेज दिमाग दौड़ाते हुए जॉनी बेयरस्टो को रन आउट कर दिया।

जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद जब स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर आए थे, तब उन्होंने एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को कहा कि, बेयरस्टो को जिस तरह से उन्होंने आउट किया, उसके लिए लोग उन्हें याद रखेंगे।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जेम्स फॉकनर ने जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘मैं किसी भी क्रिकेट प्रेमी द्वारा उन सभी समयों का एक संग्रह तैयार करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। जब कीपरों ने ऐसा किया है….(या कम से कम कोशिश की!!) इंटरनेशनल क्रिकेट और नियमों के भीतर प्रतिस्पर्धा करने में आपका स्वागत है।’

यह भी पढ़े- ऐसा सिर्फ बेन स्टोक्स ही कर सकते हैं..’- इंग्लिश कप्तान की तारीफ करते नहीं थक रहे आकाश चोपड़ा

यहां देखें जेम्स फॉकनर का वो ट्वीट-

वहीं बात ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बोर्ड पर लगाए थे। वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 325 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 रनों पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों में 155 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 327 रनों पर ऑलआउट हो गई।

close whatsapp