‘यही एक चीज बस उसने सही की….’- जॉनी बेयरस्टो के रन आउट के बाद मैदान में स्टुअर्ट ब्रॉड की इस हरकत को लेकर बोले ब्रैड हैडिन
ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 43 रनों से जीत दर्ज की।
अद्यतन - जुलाई 3, 2023 7:36 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को विवादित रूप से रन आउट किया था। जॉनी बेयरस्टो 52वें ओवर की आखिरी गेंद का सामना करने के बाद बेन स्टोक्स से बात करने के लिए जा रहे थे। लेकिन तभी एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को रन आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस रणनीति से इंग्लैंड की टीम बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आई।
जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद जब स्टुअर्ट ब्रॉड मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे। तब उन्होंने एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को कहा कि, बेयरस्टो को जिस तरह से उन्होंने आउट किया, उसके लिए लोग उन्हें याद रखेंगे। मैदान पर स्टुअर्ट ब्रॉड की इस हरकत को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हैडिन ने बड़ा बयान दिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर ब्रैड हैडिन ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के जीत के बाद ब्रैड हैडिन का कहना है कि जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैदान में जो हरकत की। उस चीज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाया। ब्रैड हैडिन ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने मार्नस के साथ बातचीत की और अंपायर को अपनी बात बताई कि वह (बेयरस्टो) के फैसले से नाखुश है।’
‘भीड़ ब्राउंड्री पर खड़े एलेक्स कैरी के पीछे चली गई। हमने देखा कि स्टीव स्मिथ ने कैच छोड़ा और आप दबाव महसूस कर सकते हैं। यही एक चीज है जो उसने वास्तव में अच्छी तरह से की है। वह भीड़ को बांधे रखता है और वे आगे बढ़ते हैं तो इंग्लैंड को अतिरिक्त बढ़त मिलती है।’
यह भी पढ़े- Ashes 2023: जब लॉर्ड्स टेस्ट में मार्नस लाबुशेन के खिलाफ अपनी चाल का खुद शिकार हुए Jonny Bairstow!
इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए बेन स्टोक्स मैदान में डटे रहे। बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों में 155 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम आगामी टेस्ट में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी।