IPL 2024: ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई सरप्राइज न हो’ LSG के खिलाफ मैच से पहले DC हेड कोच रिकी पाॅन्टिंग
आईपीएल के जारी सीजन का 26वां मैच लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - Apr 12, 2024 12:02 pm

आईपीएल 2024 के जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने छठे लीग मैच में, लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने के लिए एकदम तैयार नजर आ रही है। गौरतलब है कि लखनऊ और दिल्ली के बीच यह मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज 12 अप्रैल, शुक्रवार को खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) का बड़ा बयान सामने आया है। पाॅन्टिंग का कहना है कि हम इस मुकाबले में इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कोई सरप्राइज ना हो।
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पाॅन्टिंग ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG vs DC मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में रिकी पाॅन्टिंग ने कहा- हमारी टीम का बेस्ट क्रिकेट वास्तव में कारगर रहा है। लेकिन हर मैच के तीन या चार ओवरों ने हमारे लिए अंतर पैदा किया है। हमने गेंदबाजी के अंत में काफी सारे रन दिए हैं, और जब महत्वपूर्ण टारगेट को पीछा करना पड़ा है तो हम उसे हासिल नहीं कर पाए हैं।
पाॅन्टिंग ने आगे कहा- हम जानते हैं कि हमें जल्द ही अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा। खेल के प्रति हमारा समग्र नजरिया नहीं बदला है। हम जानते हैं कि हमें किन चीजों पर ध्यान देना है, हम विरोधी टीम की ताकत और कमजोरियों को जानते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई मैच में कोई सरप्राइज ना हो, और खेल के खत्म होने तक हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें कोई पछतावा न हो।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अभी तक कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें वह चेन्नई के खिलाफ एकमात्र मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अब देखना होगा कि पंत एंड कंपनी लखनऊ के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी?