WTC फाइनल और एशेज सीरीज से पहले डेविड वार्नर को लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल और एशेज सीरीज से पहले डेविड वार्नर को लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान 

वाॅर्नर एशेज और WTC फाइनल में वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है- मैकडोनाल्ड 

Andrew McDonald and David Warner (Image Credit- Twitter)
Andrew McDonald and David Warner (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 की समाप्ति के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और उसके बाद पांच मैचों की इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज भी खेलने वाली है। गौरतलब है कि WTC फाइनल 7 जून से तो एशेज सीरीज 16 जून से शुरू हो रही है।

तो वहीं इन दोनों ही महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मैनेजमेंट अपनी एक मजबूत प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारना चाहेगा जिससे कि उन्हें इस सीरीज में विरोधी टीम पर बढ़त मिल सके। हालांकि, WTC के फाइनल और उसके बाद एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में डेविड वाॅर्नर का चुना जाना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि वाॅर्नर साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में एक भी अर्धशतक भी इस सीरीज में नहीं बनाए पाए थे। इसके अलावा वह पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने डेविड वाॅर्नर का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।

वाॅर्नर को लेकर मैकडोनाल्ड ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि SEN Radio से बातचीत करते हुए कंगारू टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा- हम डेविड वाॅर्नर के पास जो बचा है उससे काफी आशान्वित हैं। हमने उसे टीम में चुना है और वह हमारे लिए एशेज और WTC फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।

मैकडोनाल्ड ने आगे कहा- वह उस टीम का अहम हिस्सा हैं। अगर वह नहीं होता तो हमें एक नया दल WTC फाइनल के लिए चुनना पड़ता। वह हमारी टीम की स्पष्ट योजनाओं में से एक हैं और हम उनसे लगातार संपर्क में हैं। हमें लगता है कि उसमें अभी काफी अच्छा खेल बाकी है। वो भी इस बात को जानता है।

close whatsapp