WI vs IND 4th T20 stats Review: चौथे टी20 में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कई खिलाड़ियों ने अपने नाम दर्ज किए बड़े आंकड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND 4th T20 stats Review: चौथे टी20 में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कई खिलाड़ियों ने अपने नाम दर्ज किए बड़े आंकड़े

WI vs IND 4th T20: कुलदीप यादव ने टी20ई में किसी भी अन्य गेंदबाज की तुलना में निकोलस पूरन को चार बार आउट किया है।

WI vs IND (Photo Source: Twitter)
WI vs IND (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चौथा टी-20 मुकाबला फ्लोरिडा में 12 अगस्त शनिवार को खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया (Team India) ने 9 विकेट से जीता। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शाई होप और शिमरन हेटमायर ने की। वहीं भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने की।

बता दें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया और इस मुकाबले को अपने नाम किया। शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 165 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को एकतरफा कर दिया। वहीं इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स भी बने।

WI vs IND 4th T20 में बने ये रिकॉर्ड्स:

काइल मेयर्स ने अब तक अपनी पिछली चार पारियों में 14.50 की खराब औसत के साथ केवल 58 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी अन्य गेंदबाज की तुलना में निकोलस पूरन को चार बार आउट किया है। भारत ने टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पावरप्ले में अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले 2011 में वानखेड़े में 72 था, उसके बाद 2016 में लॉडरहिल में 67 था।

यशस्वी जायसवाल ने 84 रन बनाए और इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए। जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने 165 रन बनाए, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

यहां पढ़ें: The Hundred 2023 में चला Tymal Mills का जादू, हैट्रिक लेकर Southern Brave को दिलाई शानदार जीत

close whatsapp