दो साल बाद वेस्टइंडीज़ की टीम में लौटा धाकड़ बल्लेबाज़ बना पाया सिर्फ 2 रन, मुश्किल में टीम
अद्यतन - जनवरी 24, 2019 10:26 पूर्वाह्न
इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। वेस्टइंडीज़ दौरे पर इंग्लैंड टीम को 3 टेस्ट 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट किंग्सटन ओवल में खेला जा रहा है।
पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज़ की टीम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण का सामना नहीं कर पाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट गंवा दिए हैं।
इसके साथ ही 2 साल बाद वेस्टइंडीज़ की टीम में शामिल करे गए बल्लेबाज़ डेरेन ब्रावो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दो साल बाद ब्रावो को टीम में बुलाया था वापस
वेस्टइंडीज़ की टीम मौजूदा समय में सबसे कमजोर टीम आंकी जा रही है। वेस्टइंडीज़ टीम को भारतीय टीम ने भारत दौरे पर करारी शिकस्त दी थी। इससे पहले से ही ये टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के बाहर रहने से जूझ रही है।
बल्लेबाज़ी टीम की सबसे बड़ी समस्यया है। इसलिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेरेन ब्रावो को टीम में वापस बुलाया गया था।
ब्रावो ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2016 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेला था। दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले ब्रावो ने 5 गेंदों में 2 रन बनाए। बेन स्टोक्स की गेंद पर वह एलबीडब्लू आउट हुए।
एंडरसन और स्टोक्स के आगे वेस्टइंडीज़ पस्त
Great fight back by England in that last hour, massive character and high levels of fitness.#engvsWI
— Paul Davies (@PurpleDaisy6) January 23, 2019
इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने इंडीज़ टीम को अपनी गेंदबाज़ी से बैकफुट पर धकेल दिया। एंडरसन ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
Wicket no 568 for #JAMESANDERSON
855 across formats #ENGvWI #engvsWI #wiveng #wivseng
— Prashanth (@YVPRASH) January 23, 2019
बेन स्टोक्स ने 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोइन अली को एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं।