UAE vs NZ: यूएई से हारने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Mark Chapman का बड़ा बयान, कहा- मुझे लगता है अब Associate टीम.. - क्रिकट्रैकर हिंदी

UAE vs NZ: यूएई से हारने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Mark Chapman का बड़ा बयान, कहा- मुझे लगता है अब Associate टीम..

Mark Chapman ने कहा, मुझे लगता है कि एसोसिएट क्रिकेट लगातार मजबूत होता जा रहा है।

Mark Chapman
Mark Chapman. (Photo Source: Twitter)

बीते शनिवार को संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE Cricket Team) और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले को UAE ने 26 गेंदें शेष रहते ही सात विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। दरअसल यूएई की टीम ने पहली बार न्‍यूजीलैंड पर किसी फॉर्मेट में जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड और यूएई के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी 20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। वहीं कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने पहले दो मैचों में यूएई के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें दूसरे टी20 में चैपमैन ने 46 गेंद में 63 रन बनाए। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 142 रन बनाए। वहीं 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई ने 3 विकेट खोकर 16 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। वहीं UAE की जीत पर मार्क चैपमैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि, एशोसिएट टीम्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कुछ एसोसिएट टीम्स ने टेस्ट खेलने वाले देशों पर जीत दर्ज की है। यूएई को स्थानीय टूर्नामेंट से काफी फायदा हो रहा है।

मुझे लगता है कि एसोसिएट क्रिकेट लगातार मजबूत होता जा रहा है- मार्क चैपमैन

बता दें मार्क चैपमैन ने कहा, मुझे लगता है कि एसोसिएट क्रिकेट लगातार मजबूत होता जा रहा है। ऐसा ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में देखने को भी मिला, कुछ एसोसिएट देशों ने कुछ ऐसे देशों को हराया जो टेस्ट खेलती रही है। जिस तरह से वह खेल रहे हैं, स्थानीय टूर्नामेंट्स से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है और ऐसे में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

मार्क चैपमैन ने आगे कहा कि, यहां अच्छी प्रतिभाएं भी पनप रही हैं। इसका काफी श्रेय यूएई टीम को जाना चाहिए। उन्होंने हमें तीनों पहलुओं में मात दी है। हमने कुछ गलतियां कीं और हमें उसका खामियाजा भी उठाना पड़ा। हमें बस तीनों क्षेत्रों में बेहतर होना है।

यहां पढ़ें: Ben Stokes पर की गई Tim Paine की टिप्पणी पर भड़का Michael Vaughan का गुस्सा, कहा- यह बहुत ही…..

close whatsapp