पढ़ें उस मैच की कहानी जब पिछली बार भारत ने घर पर किया था वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सामना  - क्रिकट्रैकर हिंदी

पढ़ें उस मैच की कहानी जब पिछली बार भारत ने घर पर किया था वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सामना 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से शुरू हो रही है 3 मैचों की वनडे सीरीज 

India vs Australia (Image Credit- Twitter)
India vs Australia (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। बता दें कि इस सीरीज के दौरान भारत अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आएगी। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

जैसा कि मालूम है कि साल दर साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ रोमांचक मैच फैंस को देखने को मिले हैं। तो वहीं इस फाॅर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का भारत पर पलड़ा थोड़ा भारी है। वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 82 मैचों में जीत हासिल की तो भारत ने कुल 54 मैचों को अपने नाम किया है। दूसरी ओर, आपको आज हम इस आर्टिकल में उस वनडे मैच की कहानी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जब भारत ने पिछली बार घर पर ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच में सामना किया था।

बता दें कि यह इस साल के मार्च की बात है जब 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई थी। सीरीज के पहले मैच को 5 विकेट से जीतकर भारत ने शानदार शुरूआत की। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तगड़ी वापसी करते हुए दूसरे मैच को 10 विकेट से जीता तो 22 मार्च को चेन्नई में हुए तीसरे वनडे मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से अपने नाम किया था।

2-1 से जीती थी ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मिचेल मार्श के 47 और एलेक्स कैरी के 38 रनों की मदद से टीम 269 रन ही बना पाई। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या व कुलदीप यादव को 3-3 और मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।

इसके बाद जब भारत ऑस्ट्रेलिया से मिले 270 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 49.1 ओवर में 48 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से विराट कोहली 54 और हार्दिक पांड्या ही 40 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में एडम जंपा ने 4, एश्टन एगर ने 2 और मार्कस स्टोइनिस व सीन एबाॅट को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?