'सीजन तुमको क्या सीखा के गया और आगे क्या करना है...',ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने CSK खिलाड़ियों को दिया खास मैसेज - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सीजन तुमको क्या सीखा के गया और आगे क्या करना है…’,ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने CSK खिलाड़ियों को दिया खास मैसेज

आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

Chennai Super Kings (Photo Source: BCCI/IPL)
Chennai Super Kings (Photo Source: BCCI/IPL)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में हमेशा ही धमाकेदार कमबैक करते हुए नजर आई है। 2016-17 के बैन के बाद वापसी कर CSK ने 2018 में ट्रॉफी जीती। उसके बाद 2020 के खराब सीजन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 में ट्रॉफी अपने नाम की।

वहीं आईपीएल के पिछले सीजन में भी CSK का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। लेकिन टीम ने दमदार कमबैक करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को मात देकर इस सीजन खिताब अपने नाम कर लिया। ट्रॉफी जीतने के बाद CSK खिलाड़ियों को कप्तान धोनी ने खास मैसेज दिया, जिसका खुलासा हाल ही में तुषार देशपांडे और शिवम दुबे ने किया है।

उन्होंने मुझे टास्क दिया था- शिवम दुबे

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे ने शानदार खेल दिखाया। शिवम दुबे ने 14 पारियों में 418 रन बनाए हैं। फाइनल जीतने के बाद कप्तान धोनी ने शिवम दुबे को क्या टास्क दिया था? इसका खुलासा करते हुए दुबे ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘माही भाई ने मुझे विचारों की स्पष्टता दी। उन्होंने मुझे बताया कि मेरी भूमिका क्या है। उन्होंने कहा था कि तुम्हें जाकर टीम का रन रेट बढ़ाना है। अगर मैं जल्दी आउट भी हो जाता हूं तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दिए गए टास्क को पूरा करने की कोशिश करना।’

उन्होंने गारंटी दी जो हर युवा चाहता है- तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाज तुषार देशपांडे सीजन की शुरुआत में काफी खराब गेंदबाजी करते नजर आए थे। लेकिन उन्होंने धोनी की कप्तानी में शानदार वापसी की और इस सीजन CSK के लिए सर्वाधिक विकेट लिया। 16 मैचों में युवा गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 21 विकेट हासिल किए।

तुषार देशपांडे ने बताया, ‘एक बार जब मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की तो वह आए और कहा कि न्यू इम्पैक्ट प्लेयर के अनुसार 200 प्लस स्कोर नॉर्मल है। उन्होंने मुझे कहा कि जगह को लेकर चिंता मत करो। उन्होंने गारंटी दी जो हर युवा खिलाड़ी चाहते हैं। उन्होंने सभी को कहा कि हमारी मेहनत सफल हुई लेकिन याद रखना कि इस सीजन क्या सही गया और हम कहां गलत हुए। ये सीजन तुमको क्या सीखा के गया है और आगे क्या करना है ये जरूर सोचना।’

close whatsapp