ऋद्धिमान साहा को पत्रकार से मिली धमकी के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में उनको दी कुछ इस तरह की सलाह
पिछले काफी समय से साहा को लेकर भारतीय क्रिकेट में चर्चा साफतौर पर देखने को मिल रही थी।
अद्यतन - फरवरी 21, 2022 2:26 अपराह्न

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा श्रीलंका दौरे के लिए 19 फरवरी को भारतीय टीम का एलान कर दिया गया था। जिसमें ऋद्धिमान साहा का टीम में चयन नहीं हुआ है और अब साहा के साथ घटित ऐसी घटना सामने आ रही है जिसने क्रिकेट जगत को हिला के रख दिया है।
दरअसल मामला यह था साहा ने 19 फरवरी को ट्वीटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमे एक पत्रकार ने उनको साक्षात्कार को लेकर धमकी दी थी। साहा ने ट्वीटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे तमाम योगदानों के बाद, एक तथाकथित ‘सम्मानित’ पत्रकार से मुझे इस तरह के बर्ताव का सामना करना पड़ता है! ये बताता है कि पत्रकारिता का स्तर कहां पहुंच चुका है।”
पत्रकार की इस हरकत को लेकर प्रसंशकों ने साहा का समर्थन किया। उसके बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर लिखते हुए उस पत्रकार की क्लास लगा दी। सहवाग के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह और आरपी सिंह ने भी साहा के पक्ष में ट्वीट किया और क्रिकेटरों की सुरक्षा के लिए BCCI से आग्रह किया।
‘उसे अगली बार क्या करना चाहिए’- सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने अपने पिछले ट्वीट में लिखा था कि ‘ साहा को धमकी देने वाला ना सम्मान के लायक है और ना ही वह कोई पत्रकार है।’ वहीं हाल ही में सहवाग ने ट्वीटर पर मैदान में फील्डिंग सेट करते हुए रोहित शर्मा की एक तस्वीर साझा करते साझा करते हुए साहा को बताया कि अगली बार वह पत्रकार यदि उन तक पहुंचने की कोशिश करे तो उनको क्या करना चाहिए। उस तस्वीर के जरिये सहवाग ने साहा को उससे दूर जाने की सलाह दी है।
सहवाग ने ट्वीटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “मैंने क्या किया होता? और रिद्धि को अगली बार क्या करना चाहिए।” उनके द्वारा किये गए ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं।
What I would have done and what Wriddhi should be doing next time the so called journalist dares to message him. pic.twitter.com/y3wJE310vD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 20, 2022
Extremely sad. Such sense of entitlement, neither is he respected nor a journalist, just chamchagiri.
With you Wriddhi. https://t.co/A4z47oFtlD— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 20, 2022
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋद्धिमान साहा के साथ तीन अनुभवी खिलाड़ियों का भी भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ है। जिसमें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य राहणे के नाम शामिल है। पुजारा और रहाणे दोनों ही बल्लेबाज लम्बे समय से बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। मौजूदा समय में दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं।