Virat Kohli और Neeraj Chopra के बीच यह 3 चीज है Common, करोड़ों में से 1-2 ही खिलाड़ी होते हैं ऐसे

Virat Kohli और Neeraj Chopra के बीच यह 3 चीज है Common, करोड़ों में से 1-2 ही खिलाड़ी होते हैं ऐसे

इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों की बात कर रहे हैं, जो विराट कोहली और नीरज चोपड़ा में काफी समान है

What is Common in Virat Kohli and Neeraj Chopra (Source X)
What is Common in Virat Kohli and Neeraj Chopra (Source X)

What is Common in Virat Kohli and Neeraj Chopra: विराट कोहली और नीरज चोपड़ा दो सेन्सेशनल एथलीट हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को गौरवान्वित किया है। कोहली को क्रिकेट के मैदान पर सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, जबकि चोपड़ा ने भाला फेंक (Javelin Throw) में अपनी अलग ही विरासत बनाई है।

सभी फॉर्मेट में 500 से ज्यादा मैचों के साथ, कोहली ने लगभग 27,000 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम कुल 80 शतक और 140 अर्द्धशतक हैं। इसके साथ ही उनके नाम 50 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा (50) शतक बनाने का रिकॉर्ड है। वह खेल के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर भी हैं।

वहीं नीरज चोपड़ा की बात करें तो इस युवा जैवलीन थ्रो खिलाड़ी ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के लिए नौ स्वर्ण सहित 13 पदक जीते हैं। टोक्यो ओलंपिक में वह गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बने थे। इसके अलावा, पेरिस ओलंपिक में रजत पदक के साथ, वह अब लगातार ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भारत के दूसरे पुरुष एथलीट भी हैं।

इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों की बात करेंगे जो विराट कोहली और नीरज चोपड़ा में काफी समान है

1. स्थिरता और लगातार प्रदर्शन करते रहना 

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

पिछले एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की तरह लगातार प्रदर्शन करने वाले बहुत कम खिलाड़ी हैं। कोहली का टेस्ट और टी20 में औसत लगभग 50 और वनडे में 58.18 का है। रन बनाने के लिए कोहली की भूख इतनी है कि वह 50 ओवर के प्रारूप में 8,000 से 13,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं।

इसी तरह, नीरज चोपड़ा भी हैं जो साल 2022 से लगातार पोडियम पर बने हुए हैं। साल 2022 में, उन्होंने ज्यूरिख में डायमंड लीग में स्वर्ण और पावो नूरमी खेलों और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीते।

वह यहीं नहीं रुके पिछले साल चोपड़ा ने एशियन गेम्स, दोहा डायमंड लीग और बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। इस साल उन्होंने तुर्क में पावो नूरमी गेम्स में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता है। कोहली और नीरज एक समान हैं, दोनों लगातार अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp