शिवम दुबे आकाश चोपड़ा

“वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने वाले प्लेयर्स को हो क्या गया है”- शिवम दुबे के लगातार दो गोल्डन डक को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

पिछले दो आईपीएल मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए शिवम दुबे।

Aakash Chopra and Shivam Dube. (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra and Shivam Dube. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बिग-हिटर शिवम दुबे की पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2024 में उनकी टीम की विफलता ने अगले महीने खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ा दी है।

रविवार, 5 मई को धर्मशाला में जब सीएसके और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने थी, वहां दुबे पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद मेहमान टीम ने सैम करन एंड कंपनी को 139/9 पर रोककर 28 रन से जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

शिवम दुबे के लगातार दो गोल्डन डक को देखकर बोले आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में CSK की बल्लेबाजी परअपनी राय साझा करते हुए, चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने एक अच्छी शुरुआत बर्बाद कर दी, दुबे लगातार दूसरे मैच में अपना खाता खोलने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि, “सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया और पहले छह ओवरों में 60 रन बने। केवल अजिंक्य रहाणे आउट हुए।

तो आपको लगा कि छह में 60, धर्मशाला में छोटा मैदान यहां 225 बनेंगे। हालांकि, 225 कहां था? राहुल चाहर ने आकर दो गेंदों में दो विकेट लेकर गेम पलट दिया। पहले रुतुराज (गायकवाड़) और फिर शिवम दुबे को उन्होंने चलता किया।”

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “उन सभी को क्या हो रहा है जिनका नाम भारतीय टीम में आया है? शिवम दुबे ने दो गोल्डन डक बना लिए हैं, दोनों एक ही टीम के खिलाफ और दोनों स्पिनरों के खिलाफ, हरप्रीत बराड़ के खिलाफ एक बार और राहुल चाहर दूसरी बार। राहुल चाहर ने अपने एक ही ओवर में पूरे मैच को पलट दिया।

चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा की तारीफ में कहा कि, “जब नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, चाहे वह डेरिल मिचेल हों, जो हर्षल (पटेल) का शिकार बने, या मोईन अली, जो सैम करन का शिकार बने। रवींद्र जडेजा अंत तक खड़े रहे लेकिन ऐसा नहीं लगा कि एक बार इस टीम के पास इस मैच में कोई मोमेंटम है।”

close whatsapp