शिखर धवन का अब क्या रहने वाला टीम इंडिया के साथ भविष्य? - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन का अब क्या रहने वाला टीम इंडिया के साथ भविष्य?

बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई थी सामने।

Shikhar Dhawan (Image Source: Twitter)
Shikhar Dhawan (Image Source: Twitter)

शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ बने हुए हैं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस खिलाड़ी को एक प्रारूप में ही जगह दी जा रही है। जिसके बाद गब्बर के भविष्य को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं, दूसरी ओर उनका प्रदर्शन भी वनडे प्रारूप में धमाकेदार चल रहा है।

टीम इंडिया के लिए हर ICC इवेंट में चलते हैं शिखर धवन

धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन टीम इंडिया के लिए तरह के लकी चार्म है, जब भी भारतीय टीम कोई ICC का बड़ा टूर्नामेंट खेलती है तो गब्बर का बल्ला जमकर चलता है। जिसे देखते हुए धवन को एक खास नाम दिया गया है और वो नाम है मिस्टर ICC

अगले साल का 50 ओवर वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं शिखर धवन

*हाल ही में बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई थी सामने।
*रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कोच और सेलेक्टर्स कर सकते धवन से बात।
*ये बातचीत शिखर धवन की बल्लेबाजी शैली को लेकर हो सकती है।
*धवन का कहना है कि वो 2023 का 50 ओवर वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं।

गब्बर को बहुत पसंद करते हैं भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

हाल ही में हटा दिया गया था कप्तानी से

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में अचानक केएल राहुल को ये जिम्मेदारी दे दी और गब्बर को उप कप्तान बना दिया गया।

नहीं मिल रहा है अब टी20 में मौका

शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए नहीं चुना गया था, तभी से साफ हो गया था कि अब उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से टी-20 प्रारूप में जगह नहीं दी जाएगी और अब हो भी कुछ ऐसा ही रहा है।

close whatsapp