सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में ओमान के खिलाफ डेब्यू मैच के बाद टीम से की खास बात, जानिए क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में ओमान के खिलाफ डेब्यू मैच के बाद टीम से की खास बात, जानिए क्या कहा?

भारत ने ओमान के खिलाफ मैच को 21 रनों से अपने नाम किया था

Surya Kumar Yadav with Oman Cricket Team (Image Credit- Twitter/X)
Surya Kumar Yadav with Oman Cricket Team (Image Credit- Twitter/X)

ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अपनी टीम के साथ एक भावनात्मक पल साझा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप मैच के बाद ओमान की पूरी टीम से बात की। उन्होंने पूरी ओमान टीम का हौसला अफजाई करते हुए, उनके क्रिकेट और लगन की जमकर तारीफ की।

ओमान ने भारत के विरुद्ध अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच कल 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 188 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ओमान ने पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत की और अंत तक मैच में रोमांच बनाए रखा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के अनुभव के सामने ओमान की बल्लेबाजी फीकी पड़ गई और वे 21 रनों से मैच हार गए।

मैच के बाद, सूर्यकुमार यादव ओमान के सभी खिलाड़ियों से मिले और उनसे खेल से संबंधित कई बातें की। सभी खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सूर्यकुमार यादव ओमान के खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने, ऑटोग्राफ देने और ग्रुप तस्वीर खिंचवाने के लिए भी रुके।

प्रेस काॅन्फेंस में क्या हुई बातचीत

जितेंदर ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा “यह बहुत अच्छी बात थी कि वह आए और उन्होंने लड़कों से बात की। वह खेल के बारे में और टी20 को कैसे खेलना है, इस पर चर्चा कर रहे थे। सभी खिलाड़ी सवाल पूछ रहे थे ताकि उनके विचारों में स्पष्टता आए। उन्होंने टीम की बहुत सराहना भी की”

यह पल ओमान के लिए बहुत भावनात्मक था और यह हमें सूर्यकुमार यादव के व्यक्तित्व से भी परिचित कराता है। ओमान ने भले ही कोई मैच न जीता हो, लेकिन उनके जुनून और लगन से भारतीय कप्तान सहित सभी क्रिकेट प्रेमी प्रभावित हुए हैं। सूर्यकुमार ओमान की टीम की सराहना करने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने कहा, “ओमान ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला। यह अद्भुत था, मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते देखकर बहुत मजा आया।”

close whatsapp