'सेलेक्टर्स यह फैसला शर्मनाक' न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से शमी को बाहर करने पर बंगाल के कोच की तीखी प्रतिक्रिया 

‘सेलेक्टर्स यह फैसला शर्मनाक’ न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से शमी को बाहर करने पर बंगाल के कोच की तीखी प्रतिक्रिया 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी

Mohammed Shami (Image credit Twitter - X)
Mohammed Shami (Image credit Twitter – X)

बंगाल के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में जगह न मिलने को ‘शर्मनाक’ और ‘अन्यायपूर्ण’ बताया है।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान 3 जनवरी को किया गया था। इस टीम में मोहम्मद शमी का नाम न देखकर क्रिकेट जगत में हैरानी हुई, क्योंकि शमी इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने रेवस्पोर्ट्स के हवाले से साफ शब्दों में कहा कि हाल के समय में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में उतनी मेहनत और ईमानदारी से नहीं खेला, जितना मोहम्मद शमी ने खेला है।

उन्होंने आगे कहा कि शमी ने टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद घरेलू टूर्नामेंट्स में लगातार हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया, फिर भी चयन समिति ने उन्हें नजरअंदाज किया, जो बेहद दुखद है।

शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, जबकि वह उस टूर्नामेंट में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शमी ने सिर्फ 5 मैचों में 11 विकेट लिए, उनका औसत भी काफी शानदार रहा। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए और अपनी फिटनेस व लय दोनों साबित की।

शमी की अनदेखी पर चयन नीति सवालों के घेरे में

इन आंकड़ों के बावजूद चयनकर्ताओं का रुख यह संकेत देता है कि वे शायद शमी से आगे बढ़कर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहते हैं। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शमी को भविष्य में फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।

खैर, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज में शमी के अलावा रुतुराज गायकवाड़ को भी जगह नहीं मिली है। जबकि श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है।

close whatsapp