अर्षदीप सिंह का 20वां ओवर देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर को आई हर्षल पटेल की याद, ट्वीट कर सेलेक्टर्स की लगाई क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्षदीप सिंह का 20वां ओवर देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर को आई हर्षल पटेल की याद, ट्वीट कर सेलेक्टर्स की लगाई क्लास

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से हर्षल पटेल ने सिर्फ दो इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Harshal Patel & Arshdeep Singh (Photo Source: Twitter)
Harshal Patel & Arshdeep Singh (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पास इस वक्त चोटिल क्रिकेटर्स की एक लंबी लिस्ट है। इस लिस्ट में युवा क्रिकेटर्स से लेकर अनुभवी क्रिकटर्स सभी के नाम मौजूद हैं। चोट के कारण तो कई क्रिकेटर्स 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए। लेकिन टीम के पास इस वक्त बैकअप में इतने खिलाड़ी हैं कि मैनेजमेंट को सभी खिलाड़ियों का अच्छा रिप्लेसमेंट मिल जाता है।

उन्हीं में से एक खिलाड़ी हर्षल पटेल हैं। भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने T20I में अपना सबसे महंगा अंतिम ओवर फेंकने के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। 3 मैचों की सीरीज के पहले T2oI मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए, अर्शदीप सिंह ने पहली पारी के अंतिम ओवर में 27 रन दिए और उसी वजह से कीवी टीम अंत में 176 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

इसी बीच आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर हर्षल पटेल के बारे में पूछा, जो 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे थे। हालांकि जिस तरह से मोहम्मद शमी ने टी-20 फॉर्मेट में वापसी की उसके बाद से हर्षल पटेल को इंडिया में अधिक मौके नहीं मिले।

मैच के दौरान आकाश चोपड़ा में ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हर्षल पटेल पर क्या अपडेट है? क्या वह अभी भी चोटिल हैं? वह वर्ल्ड कप से पहले हमारा टी-20 स्पेशलिस्ट था…ऑस्ट्रेलिया में उसको खेलने का मौका नहीं मिला। तब से उसे नहीं देखा। #IndvNZ

यहां देखिए आकाश चोपड़ा का वो ट्वीट

2021 टी-20वर्ल्ड कप में भारत के निराशाजनक अभियान के बाद, हर्षल पटेल ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एक शानदार आईपीएल सीजन के बाद हर्षल को एक विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में भारत की T20 टीम में काफी मौके मिले। उन्होंने 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप तक 21 मैचों खेले, जिसमें 22 विकेट लिए। बाद में चोट के कारण वह एशिया कप से बाहर हो गए थे। वहीं, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक हर्षल पटेल ने भारत के लिए सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं।

close whatsapp