'जब आपके आसपास एआर रहमान का कॉन्सर्ट हो तो आप उसे मिस नहीं कर सकते' दिनेश कार्तिक ने अश्विन के साथ शो में शामिल होने के बाद किया यह पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जब आपके आसपास एआर रहमान का कॉन्सर्ट हो तो आप उसे मिस नहीं कर सकते’ दिनेश कार्तिक ने अश्विन के साथ शो में शामिल होने के बाद किया यह पोस्ट

यह कॉन्सर्ट 4 अगस्त को आयोजित किया गया था, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने चौथा टी-20 मुकाबला 6 अगस्त को खेला था।

Dinesh Karthik and Ravi Ashwin at AR Reheman concert. (Photo Source: Instagram/DK)
Dinesh Karthik and Ravi Ashwin at AR Reheman concert. (Photo Source: Instagram/DK)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का अंत हाल में हुआ जिसमें भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस टी-20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेले गए थे। जिसमें भारतीय टीम के 2 खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को वहां पर हो रहे एआर रहमान के कॉन्सर्ट में शामिल होने का भी मौका मिल गया। दिग्गज संगीतकार का कॉन्सर्ट अमेरिका में उसी जगह के पास में होना था, जहां पर भारतीय टीम को मुकाबला खेलना था।

एआर रहमान का यह कॉन्सर्ट 4 अगस्ट को हुआ जबकि भारतीय टीम को टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 अगस्त को खेलना था। इससे टीम इंडिया के इन दोनों ही खिलाड़ियों को थोड़ा समय मिल गया जिससे वह इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बन सके। दिनेश कार्तिक ने इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें ऑक्सर विजेता एआर रहमान तू ही रे और सजरा सवेरा गाते हुए दिख रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि, जब आपके आसपास एआर रहमान कॉन्सर्ट आयोजित हो रहा हो तो आपको उसको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। इसके अलावा कार्तिक ने इस पोस्ट में एक फोटो को भी शेयर किया जहां पर वह ब्लैक शर्ट में दिख रहे हैं और उनके साथ अश्विन भी हैं।

यहां पर देखिए दिनेश कार्तिक के उस पोस्ट को:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

आगामी एशिया कप के लिए कार्तिक और अश्विन दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा:

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम में वापसी करने के बाद दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन दोनों का ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें कार्तिक ने अब खुद की पहचान एक शानदार फिनिशर के रूप में बनाई है। वहीं अश्विन को लेकर बात की जाए तो वह काफी किफायती गेंदबाज साबित होने के साथ अहम समय पर टीम के लिए विकेट निकालकर भी दे हैं।

हालांकि अभी भी दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर प्लेइंग इलेवन में जगह पर एक चर्चा का विषय जरूर बनी हुई है, जिसमें कई विशेषज्ञों का मानना है कि कार्तिक और पंत में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं अश्विन के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जिसमें एशिया कप की टीम के लिए 4 स्पिन गेंदबाज चुने गए हैं और ऐसे में अश्विन का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना काफी मुश्किल भरा दिख रहा है।

close whatsapp