गौतम गंभीर

श्रीसंत के सबसे बड़े दुश्मन ने दिया बाबर आजम को लेकर हैरान करने वाला बयान, कहा- “जब वो संन्यास लेंगे तब…..

वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर ने सभी फॉर्मेट से कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया।

Babar Azam. (Image Source: Getty Images)
Babar Azam. (Image Source: Getty Images)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना ​​है कि बाबर आजम अपने करियर के अंत तक पाकिस्तान के सबसे महान बल्लेबाज होंगे। गंभीर के अनुसार, एक बल्लेबाज के रूप में बाबर की साख पर कभी कोई संदेह नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर ने कप्तानी छोड़ दी है, दुनिया को अब एक बल्लेबाज के रूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखेगा।

पाकिस्तान के 2023 वर्ल्ड कप के खराब अभियान के बाद बाबर ने सभी फॉर्मेट से कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही, जबकि बाबर ने खुद बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और नौ पारियों में चार अर्द्धशतक के साथ 320 रन बनाए।

बाबर मेरे लिए आज भी टॉप क्वालिटी वाले बल्लेबाज हैं- गौतम गंभीर

स्पोर्ट्सकीड़ा पर एक चर्चा के दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि, सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने से एक बल्लेबाज के रूप में बाबर को किस तरह मदद मिलेगी। इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि, “कप्तानी छोड़ना या स्वीकार करना खिलाड़ियों की व्यक्तिगत पसंद है। मेरे लिए बाबर आजम अभी भी एक टॉप क्वालिटी वाले बल्लेबाज हैं। हमें अब बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

पाकिस्तान में सारा दोष और सराहना सिर्फ कप्तान को जाती है. यह कुछ हद तक भारत में भी होता है, लेकिन उस स्तर पर नहीं, जिस स्तर पर पाकिस्तान में होता है।” 42 वर्षीय ने कहा कि, कप्तानी के दबाव को छोड़कर, बाबर को अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहिए, जिससे केवल उन्हें और पाकिस्तान टीम को फायदा होगा।

गंभीर ने कहा कि, “बाबर आजम की बल्लेबाजी पर कभी सवालिया निशान नहीं लगे। उनकी कप्तानी पर सवालिया निशान लग गए थे। अब जब उन्होंने इसे छोड़ दिया है, तो आप बाबर को एक बल्लेबाज के रूप में एक अलग स्तर पर पहुंचते देखेंगे। आज भी वह पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं।

जब बाबर आजम अपना करियर खत्म करेंगे तो वह पाकिस्तान के सबसे महान बल्लेबाज होंगे। वह अभी भी युवा हैं और बल्लेबाज के रूप में अगले 10 साल तक खेल सकते हैं।” वह खुद नहीं जानते होंगे कि वह क्या हासिल कर सकते हैं।” बाबर ने 49 टेस्ट में 3,772 रन, 117 वनडे में 5,729 रन और 104 T20I में 3,485 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े :डेविड वार्नर ने पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की पिटाई

close whatsapp