भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
जाने कब है टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगला टी20 मुकाबला?
चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।
अद्यतन - Nov 9, 2024 7:15 pm

डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 141 रन पर ऑलआउट हो गई।
चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, Gqeberha में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें आगामी मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेंगी।
दक्षिण अफ्रीका जबरदस्त वापसी के लिए है पूरी तरह से तैयार
अभी तक इस वेन्यू में इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने DLS नियम के तहत 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह मैच दिसंबर 2023 में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। भारत की ओर से रिंकू सिंह ने 68* रन बनाए थे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला, जिसको उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। मेजबान की ओर से रीजा रीजा हेंड्रिक्स ने 49 रन बनाए, जबकि एडन मार्करम ने 30 रनों का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका को अगर टी-20 सीरीज में बने रहना है तो उन्हें दूसरे टी-20 मैच को जीतना बेहद जरूरी है। वहीं अगर टीम इंडिया दूसरे मैच को अपने नाम कर लेती है तो वो टी20 सीरीज जीतने की ओर से बढ़ जाएगी।
cricket newscricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरदक्षिण अफ्रीका बनाम भारतभारतभारतीय क्रिकेट टीमसूर्यकुमार यादव
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो