जब भी मैं भारत में खेलता था तो मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं अपने देश में खेल रहा हूं: उमर अकमल
उमर अकमल पाकिस्तान के लिए साल 2019 में आखिरी बार खेले थे।
अद्यतन - फरवरी 2, 2023 7:23 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने भारत में क्रिकेट खेलने पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि भारतीय उपमहाद्वीप में अकमल ने 7 मैच खेले हैं जिसमें वह ज्यादा रन तो नहीं बना पाए, पर इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस से उन्हें जो प्यार मिला था उसे वह अभी तक नहीं भूले हैं।
बता दें कि 32 साल के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब भी वह भारत में क्रिकेट खेलते थे तो वह उन्हें ऐसा लगता था जैसे मानों वह भारत नहीं पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहे हों। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्हें पड़ोसी देश में खेलना काफी पसंद था क्योंकि भारत के लोग कुछ समय पहले पाकिस्तानी टीम को भी चीयर करते थे।
उमर अकमल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एक पाकिस्तानी पत्रकार को यूट्यूब पर दिए अपने एक बयान में उमर अकमल ने भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अकमल ने कहा, मुझे एशिया में भारत में खेलना पसंद है। मैं अभी तक पाकिस्तान में कोई भी बड़ी सीरीज नहीं खेला हूं और मैंने एक टी-20 सीरीज खेली है, जिसमें मैं कुछ खास प्रदर्शन नहीं पाया था।
अकमल ने आगे कहा, जब कभी भी मैं भारत में खेला तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मैं अपने देश में खेल रहा हूं। स्टेडियम में मौजूद फैंस दोनों टीमों को पसंद करते थे, भारतीय फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भी चीयर करते थे।
तो वहीं आपको उमर अकमल के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह पाकिस्तान के लिए अभी तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं। इसके साथ ही अब वह आगामी पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वह अभी तक इस टीम के लिए 7 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 101 रन बनाए हैं।