IPL 2022 सीजन में लीग मैचों का अंत होने के बाद इस टीम ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 सीजन में लीग मैचों का अंत होने के बाद इस टीम ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

IPL 2022 सीजन के लीग मैचों के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपनी हिटिंग प्रतिभा से सभी को प्रभावित जरूर किया है।

Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में इस बार कई रिकॉर्ड बने भी है और कई टूटे भी है। इस बार IPL में दो नई फ्रेंचाइजियों ने भी भाग लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) अपना पहला सीजन खेल रही हैं और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं।

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 में एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 7,000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली पहले बल्लेबाज हैं। यही नहीं विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 6,000 रन पूरे किए हैं।

उनसे पहले विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी लोगों का दिल जीता। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी की है।

हालांकि इन सभी रिकॉर्ड के अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में 22 मई को खेले गए आखिरी लीग मुकाबले के दौरान इस सीजन का 1000वां छक्का भी लगते हुए देखा गया जो लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से निकला।

इससे पहले लिविंगस्टोन ने गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 117 मीटर का छक्का भी जड़ा था जो इस सीजन में अब तक सबसे लंबा छक्का रहा है। इसी के साथ हम आपको बताते है कि किस टीम ने इस सीजन में लीग मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

यह रही सभी टीमों की सूची जिन्होंने अभी तक इस संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं:

इस सूची में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। जिसमें टीम की तरफ से कुल 116 छक्के अब तक देखने को मिले। उसके बाद दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिन्होंने 113 छक्के जड़े। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) 110 छक्कों के साथ है।

चौथे पर दिल्ली कैपिटल्स (106), पांचवें पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) (103), छठे नंबर पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) (101)और सातवें नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) है जिन्होंने 100 छक्के जड़े हैं। है। लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करने के बावजूद हैदराबाद ने इस संस्करण में 97 छक्के जड़े हैं। वहीं हाल ही में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 86 छक्के जड़े हैं। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस (GT) ने इस संस्करण में सबसे कम छक्के (86) मारे हैं।

टीमों के छक्के मारने की सूची:

116- राजस्थान रॉयल्स
113- कोलकाता नाइट राइडर्स
110- पंजाब किंग्स
106- दिल्ली कैपिटल्स
101- लखनऊ सुपर जाइंट्स
100- मुंबई इंडियंस
97- सनराइजर्स हैदराबाद
86- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
69- गुजरात टाइटंस

close whatsapp