भारतीय क्रिकेट का नया 'कोहिनूर' है हरनूर सिंह, परिवार का हर सदस्य है क्रिकेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय क्रिकेट का नया ‘कोहिनूर’ है हरनूर सिंह, परिवार का हर सदस्य है क्रिकेटर

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में हरनूर सिंह ने खेली 21 रनों की पारी।

Harnoor Singh (Photo Source: Twitter)
Harnoor Singh (Photo Source: Twitter)

भारत की अंडर-19 टीम ने एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट में अपना परचम लहराया है। भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं। जहां क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के इस जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं पूर्व खिलाड़ी इन युवाओं को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं।

टीम इंडिया के इस जीत में लगभग हर खिलाड़ी जीत के हीरो थे, उसी में से एक पंजाब के युवा खिलाड़ी हरनूर सिंह भी थे। हरनूर सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने भारत के लिए सभी 6 मुकाबलों खेले। हरनूर सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में 23.50 की औसर से 141 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 72 का रहा।

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का पहला विकेट शून्य पर गिर जाने के बाद उन्होंने शेख राशिद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। फाइनल मुकाबले में हरनूर ने 46 गेंदों में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए और एक शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए।

हरनूर के पिता से लेकर दादा तक हर कोई रह चुका है रणजी खिलाड़ी

पंजाब के जालंधर में रहने वाले हरनूर सिंह वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपने प्रदेश व देश के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। हरनूर के खून में ही क्रिकेट हैं, क्योंकि उनके पापा वीर इंद्र सिंह और दादा सरदार राजिंदर सिंह, जहां रणजी खेले चुके हैं, और एक अच्छे कोच भी हैं। हरनूर के चाचा हरमिंदर सिंह पन्नू बीसीसीआई में लेवल-2 कोच हैं, जबकि हरनूर के दूसरे चाचा जयवीर सिंह भी रणजी खिलाड़ी रहे हैं।

पूरे परिवार का क्रिकेट के साथ जुड़े होने के कारण हरनूर ने छह वर्ष की उम्र में बैट पकड़ना शुरु किया था। हरनूर के दादा कोच राजिंदर सिंह उन्हें अपने घर पर ही क्रिकेट के ड्रिल्स और बेसिक सिखाते थे। शुरुआत में वह तेज गेंदबाजी किया करते थे हालांकि दादा के कहने पर वह बल्लेबाजी करने लगे और इसी तरह उन्होंने अपने सुनहरे सफर की शुरुआत की।

हरनूर ने जालंधर के एपीजे स्कूल से अपनी पढाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की। वर्तमान में वह एसडी कालेज चंडीगढ़ से स्नातक की पढाई कर रहे हैं। क्रिकेट के साथ-साथ वह पढाई में भी नंबर-1 है।

close whatsapp