ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने किया जीत के साथ आगाज वहीं दूसरे दिन इन टीमों को भी मिली जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने किया जीत के साथ आगाज वहीं दूसरे दिन इन टीमों को भी मिली जीत

भारतीय कप्तान यश ढुल और विक्की ओसवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने जीत के साथ आगाज किया है।

Yash Dhull. (Photo by Ashley Allen-ICC/ICC via Getty Images)
Yash Dhull. (Photo by Ashley Allen-ICC/ICC via Getty Images)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज वेस्टइंडीज में हो चुका है, जिसमें टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को कुल 4 मुकाबले खेले गए। इसमें जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई और भारतीय टीम ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका के साथ शामिल है। जिसमें उसका पहला मुकाबला अफ्रीका के खिलाफ ही गुयाना को प्रोविनेंस स्टेडियम में था।

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल ने जहां बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया वहीं गेंदबाजी में विक्की ओसवाल और राज बावा का कमाल देखने को मिला। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 45 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया। भारतीय टीम की इस जीत में कौशल तांबे ने भी अहम भूमिका अदा की थी।

यश ढुल के 82 रन और विक्की के 5 विकेट ने लिखी जीत की कहानी

ग्रुप-बी में शामिल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जिसके बाद सिर्फ 11 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को कप्तान यश ढुल और शेख रशीद ने संभाला और स्कोर को 82 तक लेकर जाने का काम किया। जिसके बाद रशीद 31 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान यश ने एक छोर से रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया और शानदार 82 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 46.5 ओवरों में सिमटने से पहले 232 रन बना चुकी थी। अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू बोस्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था और उन्होंने शून्य पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। यहां से डेविड ब्रीव्स ने टीम को पारी को संभालने का जिम्मा उठाया और लगातार स्कोर की गति को बनाए रखा, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का सहयोग नहीं मिल सका। जिसके बाद ब्रीव्स जहां 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं साउथ अफ्रीकी पारी 45.4 ओवरों में 187 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से विक्की ओसवाल ने 5 विकेट जबकि राज बावा ने 4 विकेट हासिल किए।

यूएई ने दी कनाडा को 49 रनों से मात

ग्रुप-ए में यूएई और कनाडा की अंडर-19 टीमों के बीच में सेंट किट्स में मुकाबला खेला गया। जिसमें यूएई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अली नसीर के 73 और पुण्य मेहरा के 71 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाने में सफल रहे। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा टीम की तरफ से कप्तान मिहीर पटेल ने 96 जबकि अनूप चीमा ने 46 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें यूएई की टीम ने 49 रनों की शानदार जीत हासिल की।

आयरलैंड ने दर्ज की 39 रनों से जीत

ग्रुप-बी में आयरलैंड और यूगांडा अंडर-19 टीम के बीच में जॉर्जटाउन के मैदान में मुकाबला देखने को मिला। इसमें आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जौशुआ कॉक्स के नाबाद 111 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाने में सफल रहे। जिसमें यूगांडा की तरफ से 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 237 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूगांडा की टीम 48.1 ओवर में 197 रन बनाकर सिमट गई और उसे 39 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

जिम्बाब्वे ने दर्ज की 228 रनों की बड़ी जीत

ग्रुप-सी में जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच में त्रिनिडाड के मैदान में मुकाबला खेला गया। इसमें जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना दिए। जिसमें कप्तान एमानुएल बावा के शतक के अलावा डेविड बेनेट की शानदार अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। इस कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 35 ओवरों में 93 रन बनाकर सिमट गई और उसे 228 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

close whatsapp